Mahtari Vandan Yojana : बदली गयी अंतरण की तारीख, बताई गयी यह वजह
Mahtari Vandan Yojana




रायपुर: महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त कल यानि बुधवार 3 अप्रैल को मनहिला हितग्राहियों के खातों में अंतरित की जाएगी। (Mahtari Vandan Yojana 2nd Installemnt Date) पूर्व में सीएम ने एक अप्रैल को राशि ट्रांसफर की बात कही थी लेकिन वित्तीय वर्षांत होने की वजह से तारीख में बदलाव किया गया।