महाराष्ट्र: 3 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगे नवाब मलिक, CM उद्धव ठाकरे से मिलेंगे शरद पवार




NBL,. 23/02/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. Nawab Malik Arrest: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को बुधवार को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार करने के बाद 3 मार्च तक की हिरासत में भेज दिया है. यह जांच, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड में उसके सहयोगियों की गतिविधियों से संबद्ध है, पढ़े विस्तार से...।
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 3 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. मलिक को बुधवार को ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. वहीं इससे पहले मलिक की गिरफ्तारी के बाद पैदा हुई स्थिति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कुछ मंत्रियों ने बुधवार शाम यहां पार्टी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) के आवास पर बैठक की. राकांपा सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री छगन भुजबल, हसन मुशरिफ और राजेश टोपे बैठक के लिए दक्षिण मुंबई में शरद पवार के आवास सिल्वर ओक में उपस्थित थे।
उन्होंने बताया, ‘यह बैठक, मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी.’ उन्होंने बताया कि मलिक के इस्तीफा देने की स्थिति में उनका विभाग पार्टी के उनके सहकर्मियों को दिया जाएगा. महाविकास आघाडी सरकार में, राकांपा के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक के पास अल्पसंख्यक कार्य विभाग के अलावा कौशल विकास विभाग भी है. वहीं, राकांपा प्रमुख के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके (ठाकरे के) दक्षिण मुंबई स्थित आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर शाम में बाद में मुलाकात करने की संभावना है।
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एमवीए सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण ने शरद पवार से मुलाकात की तथा मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की. कांग्रेस नेता सुनिल केदार भी बैठक में शामिल हुए. एमवीए में राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस शामिल हैं।