महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने हरिद्वार में किया संतों का भंडारा



भीलवाड़ा। हरिद्वार यात्रा पर गए हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा राजस्थान के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने आज दिनांक 25 जून 2021 को पूर्णमासी के उपलक्ष व पूज्य दादा गुरु बाबा शेवाराम जी के मासिक प्राकट्य उत्सव पर श्री राम शंकर आश्रम में संतों का भंडारा किया।
इस अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्री महंत स्वामी महेश्वरदास जी , श्रीमान महंत रघुमुनि जी , श्रीमान महंत अद्वेतानंद जी , मुक़ामी महंत दामोदर दास जी कोठारी , महामंडलेश्वर कपिल मुनि जी , महामंडलेश्वर हरीचेतनानंद जी , महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी विवेकानंद जी , महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास जी , महंत प्रकाश मुनि जी , महंत गंगादास जी शोकीदास आश्रम , महंत रवि देव शास्त्री जी , महंत दिनेश दास शास्त्री जी ,महंत सुतीक्षण मुनि जी , महंत श्रवण मुनि जी , एवं अन्य कई महापुरुष व संत मौजूद रहे। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने जानकारी दी की हर महीने पूर्णमासी के दिन भीलवाड़ा स्थित हरिशेवा उदासीन आश्रम में निराश्रितों व ज़रूरतमंदो के लिए भंडारा प्रसाद अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से कच्ची बस्तियों में वितरित किया जाता रहा है एवं संध्या काल में पूज्य बाबा शेवाराम साहेब का मासिक प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर उन्होंने हरिद्वार माँ गंगा के तट पर गंगा स्नान भी किया एवं आश्रम के बालक संत गोविंदराम , बालक सिद्धार्थ एवं मुंबई से आए भक्त सूजल आडवाणी एवं हरिशेवा आश्रम के समस्त भक्त मंडल के साथ आज संतों का भंडारा किया।