Mahadev App Scam : महादेव एप मामले में फिर आया छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम, ED की चार्जशीट में आरोपित का दावा इनके लिए भेजा गया था पैसा....

महादेव ऐप मामले में ईडी की चार्जशीट में बड़ा खुलासा देखने को मिला है। दरअसल छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से महादेव सट्टा एप के आरोपियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। इस मामले में ईडी ने चार्जशीट में पांच आरोपियों को शामिल किया है, जिसमें शुभम सोनी का नाम भी शामिल है।

Mahadev App Scam : महादेव एप मामले में फिर आया छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम, ED की चार्जशीट में आरोपित का दावा इनके लिए भेजा गया था पैसा....
Mahadev App Scam : महादेव एप मामले में फिर आया छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम, ED की चार्जशीट में आरोपित का दावा इनके लिए भेजा गया था पैसा....

रायपुर। महादेव ऐप मामले में ईडी की चार्जशीट में बड़ा खुलासा देखने को मिला है। दरअसल छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से महादेव सट्टा एप के आरोपियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। इस मामले में ईडी ने चार्जशीट में पांच आरोपियों को शामिल किया है, जिसमें शुभम सोनी का नाम भी शामिल है। महादेव एप सट्टेबाजी मामले में जेल में बंद कैश कूरियर असीम दास ने दावा किया है कि महादेव एप का पैसा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए ही भेजा गया था। 

 
मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने महादेव एप से जुड़ी चार्जशीट में शुभम सोनी, अमित अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह के नाम को शामिल किया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने लगभग 1,700-1,800 पन्नों का नया आरोपपत्र एक जनवरी को दायर किया गया जिसमें पांच लोगों को आरोपी के रूप में नामित किया गया है।

गौरतलब है कि ईडी महादेव एप से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है। हाल ही में खबर आई थी कि एप के संचालक सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजरबंद किया गया है। वहीं, कुछ दिन पहले ये भी खबर आई थी कि रवि उप्पल को भी गिरफ्तार कर जल्द ही भारत लाया जा सकता है।