सुमन पेट्रोलियम लखनपुर मैं लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया।




लखनपुर सितेश सिरदार:–सभी नगरवासियों को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा हैं की सुमन पेट्रोलियम लखनपुर मैं इनामी लकी ड्रॉ कूपन का कार्यक्रम 01 जनवरी 2022 से 14 फरबरी तक किया गया था । जिसका समापन व इनाम वितरण कार्यक्रम 15 फरवरी को किया गया । इस अवसर पर सुमन पेट्रोलियम के प्रोपराइटर श्री विशाल अग्रवाल एवम अविनाश अग्रवाल के उपस्तिथि में मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के एरिया प्रमुख श्री निलेश कुमार देशमुख द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया । यह समारोह बहुत हर्षोल्लास के साथ सम्पन किया गया । इस अवसर पर हमारे नगर के सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही साथ ही सब मैं खुशी का माहोल था । सुमन पेट्रोलियम के मैनेजर श्री रवि अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन बहुत ही उत्तम रूप से आयोजन का किया गया । प्रथम पुरुष्कार विजेता को एलईडी टीवी केशव यादव पटकुरा को प्राप्त हुआ । दूसरा पुरुष्कर विजेता को वाशिंग मशीन हर्ष कुमार अंबिकापुर ने जीता वही तीसरा पुरुस्कार मिक्सर ग्राइंडर दिव्या पांडे लखनपुर एवम राधे गोरता प्राप्त हुआ । साथ ही मैं 41 अन्य विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमे कुकर प्रेस लाइट एवम कप सेट सामिल हैं । सभी विजेताओं मैं बहुत ज्यादा खुशी हैं । इस टाइप के आयोजन से लोगो मैं काफी खुशी देखी जाती हैं ।