Lok Sabha Election 2024 Date Announcement : देश में बजा चुनावी बिगुल,लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान,जानिए वोटिंग और रिजल्ट की तारीख...

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है।

Lok Sabha Election 2024 Date Announcement : देश में बजा चुनावी बिगुल,लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान,जानिए वोटिंग और रिजल्ट की तारीख...
Lok Sabha Election 2024 Date Announcement : देश में बजा चुनावी बिगुल,लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान,जानिए वोटिंग और रिजल्ट की तारीख...

नया भारत डेस्क : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. देश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग होगी, तो वहीं 4 जून को नतीजे घोषित होंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्शन की डेट्स की घोषणा कर दी है. चुनाव आयुक्त ने कहा कि- देश में कुल 97 करोड़ वोटर हैं. 49.7 करोड़ मेल, 47 करोड़ फीमेल हैं. 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. 18-29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख व्हीकल हैं. 400 से ज्यादा असेंबली इलेक्शन हम कर चुके हैं. 16-16 प्रेसिडेंशियल और वाइस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन कर चुके हैं.

7 चरण में होंगे चुनाव
 ◆ पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान
◆ पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान
◆ दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान
◆ तीसरे चरण में 7 मई को 94 सीटों पर मतदान
◆ चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर मतदान
◆ 5वें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर मतदान
◆ छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर मतदान
◆ 7वें चरण में 1 जून को 57 सीटों पर मतदान
◆ 4 जून को होगी काउंटिंग

IMG-4566
IMG-4567
IMG-4568
IMG-4569
IMG-4570
IMG-4571
IMG-4572