Post Office Savings Account :इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग ऐसे करे एक्टिवेट…पोस्ट ऑफिस बचत खाता में घर बैठे जमा करें पैसे…जानिए बैंकिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन….

deposit money online in post office savings account Post Office Savings Account : पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (POSB) खाताधारक इंडिया पोस्ट द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. यह डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (DOP) का हिस्सा है.

Post Office Savings Account :इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग ऐसे करे एक्टिवेट…पोस्ट ऑफिस बचत खाता में घर बैठे जमा करें पैसे…जानिए बैंकिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन….
Post Office Savings Account :इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग ऐसे करे एक्टिवेट…पोस्ट ऑफिस बचत खाता में घर बैठे जमा करें पैसे…जानिए बैंकिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन….

 

 

Post Office Savings Account : पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (POSB) खाताधारक इंडिया पोस्ट द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. यह डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (DOP) का हिस्सा है. पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग (Post Office Internet Banking) आपके अपने और थर्ड पार्टी के पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के बीच फंड ट्रांसफर करने में आपकी मदद कर सकता है. आप कई अन्य सेवाओं के साथ-साथ अपने पीपीएफ (PPF) और सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Accounts) में भी पैसे जमा कर सकते हैं. हालांकि, इंडिया पोस्ट इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाने की कुछ शर्तें हैं, जिसे आपको पूरी करनी होगी.(Post Office Savings Account)

 

 

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने से पहले खाताधारकों को इन शर्तों को पूरा करना होगा. खाताधारक के पास CBS सब पोस्ट ऑफिस या हेड पोस्ट ऑफिस में वैलिड एक्टिव सिंगल या ज्वाइंट ‘B’ बचत खाता होना चाहिए. ब्रांच पोस्ट ऑफिस के खाते इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए पात्र नहीं हैं. जरूरी केवाईसी डॉक्यूमेंट्स प्रदान करें, अगर पहले से जमा नहीं किया गया है. वैलिड यूनिक मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और पैन (PAN) नंबर होने चाहिए.(Post Office Savings Account)

 

 

ये है तरीका :

नेट बैंकिंग का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी होम ब्रांच जाकर प्री-प्रिंटेड आवेदन फॉर्म भरना होता. इसके साथ में आपको सभी जरूरी दस्तावेज भी लगाने पड़ते हैं. उसेक बाद फॉर्म को जमा कर देना होता है.

जैसे ही आपका फॉर्म आगे प्रोसेस होगा उसके बाद आपके रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ जाएगा. उस एसएमएस में एक लिंक दिया रहेगा. लिंक पर क्लिक करके आपको एक वेब पेज पर जाना है और फिर न्यू यूजर एक्टिवेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना है.(Post Office Savings Account)

 

इंडिया पोस्ट इंटरनेट बैंकिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन :

Step 1: अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरें. आपको 48 घंटों के भीतर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS अलर्ट प्राप्त होगा.

 

Step 2: SMS प्राप्त होने के बाद डीओपी इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं और होम पेज पर ‘New User Activation’ हाइपरलिंक पर क्लिक करें.(Post Office Savings Account)

Step 3: कस्टमर आईडी और खाता आईडी दर्ज करें.

 

Step 4: जरूरी जानकारी भरें और अपना इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन और ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करें. ध्यान दें कि लॉग इन और ट्रांजैक्शन पासवर्ड समान नहीं हो.

Step 5: अब लॉग इन करें और अपने सिक्योरिटी प्रश्न और उत्तर के साथ ही अपना पासवर्ड सेट करें.

एक ‘Pass phrase’, जो एक सिक्योरिटी ऐड-ऑन फीसदी है का अनुरोध किया जा सकता है. यह सत्यापित करता है कि आप सही डीओपी इंटरनेट बैंकिंग यूआरएल तक पहुंच रहे हैं. आपके ऑनलाइन बैंकिंग यूजर आईडी को एक्टिव करने के लिए इन प्रक्रियाओं की जरूरत है.(Post Office Savings Account)(deposit money online in post office savings account)