CG BREAKING: 3 दिन शराब दुकान बंद: शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खबर… इन तीन दिन शराब दुकानें रहेगी बंद… शराब दुकानें बंद रखने का आदेश जारी…..




...
दुर्ग 15 दिसंबर 2021। नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में स्थित शराब दुकानें 20 व 23 दिसंबर को बंद रहेंगी। गुरु घासीदास जयंती को शुष्क दिवस रहेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर 20 दिसंबर मतदान एवं 23 दिसंबर मतगणना के अवसर पर नगरीय निकाय निर्वाचन में स्थित शराब दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस अवसर पर नगरीय निकाय निर्वाचन में स्थित शराब दुकानें पूर्णतः बंद रहेगी। इस तिथि के पूर्व शराब दुकानें 48 घंटे पूर्व नियत समय पर बंद होगी।
"गुरु घासीदास जयंती" शुष्क दिवस
आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। अतः इस अवसर पर दुर्ग जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लाइसेंस प्राप्त देसी मदिरा, विदेशी मदिरा, होटल बार, असैनिक विनोद गृह, व्यवसायिक क्लब एवं सैनिक कैंटीन 18 दिसंबर दिन शनिवार को पूर्णतः बंद रखें जाने हेतु आदेशित किया गया है। संबंधित वृत्त आबकारी उपनिरीक्षक अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रभार क्षेत्र में सभी प्रकार की मदिरा दुकानें तय तिथि से 1 दिन पूर्व 17 दिसंबर को अपने समयावधि पश्चात बंद हो जाए और 18 दिसंबर को किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय ना हो पाए।