VIDEO: स्वास्थ्य मंत्री की सरकारी गाड़ी में चल रही थी शराब पार्टी.... खुलेआम देसी दारू की पार्टी का लोगों ने बनाया वीडियो.... दी धमकी… हाथ मत लगाना सरकारी आदमी हूं.... देखें पूरा VIDEO.....

VIDEO: स्वास्थ्य मंत्री की सरकारी गाड़ी में चल रही थी शराब पार्टी.... खुलेआम देसी दारू की पार्टी का लोगों ने बनाया वीडियो.... दी धमकी… हाथ मत लगाना सरकारी आदमी हूं.... देखें पूरा VIDEO.....

भोपाल। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के कर्मचारी बिना किसी खौफ के सरकारी गाड़ी में सरेआम शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियों सामने आने के बाद मंत्री प्रभुराम चौधरी सवालों के घेरे में घिर गए हैं। डॉ प्रभुराम चौधरी रायसेन की सांची विधानसभा से विधायक हैं। दरअसल जिले के सतलापुर में थाने के पास सड़क पर खड़ी एक सरकारी गाड़ी का सायरन बजने लगा। वहां मौजूद लोगों को लगा कि पुलिस आई है, लेकिन जब उन्होंने सरकारी गाड़ी जिसका नंबर MP-02-AV-6452 है के पास जाकर देखा तो उसमें स्वास्थ्य मंत्री के कर्मचारी शराब पीते हुए दिखे।जब लोग उनके पास गए तो कर्मचारियों ने उन्हे डांटकर भगा दिया।

 

गाड़ी का सायरन बजाकर शान से शराब पी रहे थे कर्मचारी

 

उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। जिस व्यक्ति ने ये वीडियो बनाया उसने गाड़ी के ड्राइवर से बहस भी की। गाड़ी में उस वक्त तीन लोग बैठे हुए थे। बहस बढ़ी तो शख्स ने गाड़ी की चाबी भी निकालने की कोशिश की। लेकिन, ड्राइवर उसे डांटकर गाड़ी ले गया। ड्राइवर ने उससे कहा सरकारी गाड़ी है हाथ मत लगाना।

 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार को घेरा

 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिधिया को ट्वीट कर आडे हाथों लेते हुए कहा है कि ‘स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की सरकारी गाड़ी में कोरोना खत्म करता उनका स्टाफ। जो मंत्री कोरोना से मरते लोगों को बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन उपलब्ध न करा सके, उनके स्टाफ के पास, सरकारी गाड़ी में अवैध शराब, वह भी लॉकडाउन में! कुछ करो शिवराज या सिंधिया का डर है?’


कौन हैं प्रभुराम चौधरी


प्रभुराम चौधरी एमपी के स्वास्थ्य मंत्री हैं। रायसेन जिले के सांची विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं। इससे पहले वह कांग्रेस में थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आए हैं। कमलनाथ की सरकार में स्कूली शिक्षा मंत्री थे। बीजेपी ने भी उन्हें मंत्री पद से नवाजा है। इससे पहले पत्नी की पोस्टिंग को लेकर विवादों में रहे थे।

 

हाथ मत लगाना


वीडियो बना रहे लोगों से गाड़ी का ड्राइवर बदसलूकी भी कर रहा था। लोगों ने पूछा कि यहां शराब क्यों पी रहे थे। इस पर चालक ने कहा कि यह सरकारी गाड़ी है, इसे हाथ मत लगाना। उसके बाद गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए। हालांकि मंत्री के यहां से यह भी कहा गया है कि बारिश के दौरान स्टॉफ कुछ कर्मचारी को छोड़ने गए थे। हो सकता है कि यह घटना उसी वक्त की हो। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

देखें वीडियो