CG- फार्मासिस्ट की मिली लाश: इंद्रावती में पलटी नाव, सवार थी मेडिकल टीम, लापता स्वास्थ्य कर्मी का शव 14 घंटे के बाद किया गया बरामद.....

Chhattisgarh, Pharmacist body found, Boat overturned in Indravati, body of missing health worker was recovered after 14 hours बीजापुर. इंद्रावती में नाव पलट गई. मेडिकल टीम सवार थी. फार्मासिस्ट लापता था. 14 घण्टे बाद इंद्रावती नदी से लापता फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक का शव बरामद हुआ. घटना स्थल से कुछ दूरी पर पत्थरो के बीच शव फंसा था. शव को बारसूर लाया जा रहा है. इंद्रवती में नाव पलटने के बाद से फार्मासिस्ट लापता था. 

CG- फार्मासिस्ट की मिली लाश: इंद्रावती में पलटी नाव, सवार थी मेडिकल टीम, लापता स्वास्थ्य कर्मी का शव 14 घंटे के बाद किया गया बरामद.....
CG- फार्मासिस्ट की मिली लाश: इंद्रावती में पलटी नाव, सवार थी मेडिकल टीम, लापता स्वास्थ्य कर्मी का शव 14 घंटे के बाद किया गया बरामद.....

Chhattisgarh, Pharmacist body found, Boat overturned in Indravati, body of missing health worker was recovered after 14 hours

 

बीजापुर. इंद्रावती में नाव पलट गई. मेडिकल टीम सवार थी. फार्मासिस्ट लापता था. 14 घण्टे बाद इंद्रावती नदी से लापता फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक का शव बरामद हुआ. घटना स्थल से कुछ दूरी पर पत्थरो के बीच शव फंसा था. शव को बारसूर लाया जा रहा है. इंद्रवती में नाव पलटने के बाद से फार्मासिस्ट लापता था. 

 

कल माड़ स्थित कौशलनार से लौटने के दौरान इंद्रावती नदी में मेडिकल टीम से भरी नाव पलटी थी. डोंगी पर एक आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट सवार था. मामला भैरमगढ़ ब्लाक का है. कौसलनार पीएचसी से चिकित्सा दल लौट रहा था. नाव में सवार अन्य 4 कर्मचारी सुरक्षित है. शाम 6 बजे की घटना है.