Lion and Buffalo Fight: भैंसों के झुण्ड के बीच फस गया शेर, फिर जो हालत हुई खराब- देखें वीडियो...

Lion and Buffalo Fight: Lion got trapped among the herd of buffaloes, then the condition worsened - watch video... Lion and Buffalo Fight: भैंसों के झुण्ड के बीच फस गया शेर, फिर जो हालत हुई खराब- देखें वीडियो...

Lion and Buffalo Fight: भैंसों के झुण्ड के बीच फस गया शेर, फिर जो हालत हुई खराब- देखें वीडियो...
Lion and Buffalo Fight: भैंसों के झुण्ड के बीच फस गया शेर, फिर जो हालत हुई खराब- देखें वीडियो...

Lion and Buffalo Fight:

 

नया भारत डेस्क : वाइल्ड एनिमल से जुड़े ज्यादातर वीडियो में शेर और बाघ दूसरे जानवरों पर आंतक फैलाते नजर आते हैं. जब और जिसे चाहे शेर अपना निवाला बना लेता है. लेकिन कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं जो शेरों को भी सबक सिखा देते हैं. उनमें से एक जानवर है हाथी. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें एक शेर, भैंसों के झुंड से मार खा रहा है. इसमें देखेंगे कि शेर कई भैंसों के बीच फंस जाता है और फिर सभी मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं. शेर एक से बचता तो दूसका उसे रडार पर ले लेता. काफी देर तक यह सिलसिला चलता रहा. (Lion and Buffalo Fight)

भैंसों से मार खाने लगा शेर

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि शेर शिकार की तलाश में निकला है. उसे दूर कहीं एक भैंसा दिख जाता है. वो बिना सोचे समझे उस पर अटैक कर देता है. फिर क्या था शेर ने जैसे ही अटैक किया भैंसों के झुंड ने उस पर पलटवार कर दिया. शेर को ये बात पता ही नहीं चली मौके पर भैंसों का पूरा झुंड है. सबने मिलकर उसे सबक सिखा देने की ठानी थी. शेर को एक-एक करके भैंसों ने पीटना शुरू कर दिया. शेर जितना ज्यादा गुर्राता भैंसों का झुंड उसे उतनी ही मार लगाता. काफी देर तक पिटाई के जंगल का राजा वहीं चित पड़ गया. (Lion and Buffalo Fight)

एक्स पर देखिए इस वीडियो को-