LIC Policy Plan : हर रोज 296 की बचत पर यह स्कीम देती है 60 लाख रुपये की बड़ी रकम, जाने पॉलिसी से जुड़ी पूरी जानकारी...

LIC POLICY: This scheme gives a huge amount of Rs 60 lakh on saving Rs 296 every day, know the complete information related to the policy... LIC POLICY : हर रोज 296 की बचत पर यह स्कीम देती है 60 लाख रुपये की बड़ी रकम, जाने पॉलिसी से जुड़ी पूरी जानकारी...

LIC Policy Plan : हर रोज 296 की बचत पर यह स्कीम देती है 60 लाख रुपये की बड़ी रकम, जाने पॉलिसी से जुड़ी पूरी जानकारी...
LIC Policy Plan : हर रोज 296 की बचत पर यह स्कीम देती है 60 लाख रुपये की बड़ी रकम, जाने पॉलिसी से जुड़ी पूरी जानकारी...

LIC POLICY :

 

नया भारत डेस्क : एलआईसी के पास काफी सारी शानदार पॉलिसी हैं जो कि हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित करती हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी शानदार निवेश प्लान की खोज कर रहे हैं तो एलआईसी के पास एक ऐसा प्लान जो कि आपके लिए कमाई का शानदार ऑप्शन बन सकता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं एलआईसी जीवन लाभ बचत स्कीम है। इस पॉलिसी में आप हर रोज 296 रुपये की सेविंग कर 60 लाख रुपये तक मिलेंगे। ये एलआईसी बीमा पॉलिसी पॉलिसीधारक के लिए मैच्योरिटी पर एक साथ पैसा मिलता है। वहीं अगर पॉलिसी होल्डर की मौत मैच्योरिटी से पहले हो जाती है तो उसके परिवार को वित्तीय मदद मिलती है। (LIC POLICY)

इस पॉलिसी की बात करें तो इसमें 25 साल की आयु में 25 सालो के लिए निवेश करना होता है। इसमें मासिक किस्त 8,893 रुपये यानि कि हर रोज 296 रुपये है। इस हिसाब से सलाना 1,04,497 रुपये जमा करने होंगे। वहीं मैच्योरिटी के बाद निवेशक को 60 लाख रुपये की मोटी रकम मिलेगी। एलआईसी की जीवन लाभ स्कीम के तहत 60 लाख की मैच्योरिटी पर बोनस और आखिरी बोनस भी मिलेगा। बता दें यहां पर मूल बीमा की रकम 23 लाख रुपये है। (LIC POLICY)

128 रुपये की सेविंग कर बन सकते हैं लखपति

अगर किसी शख्स को जीवन लाभ पॉलिसी में हर रोज 512 रुपये की सेविंग करनी होती है तो सालाना 1 लाख 84 हजार 320 रुपये जमा करने होंगे। यदि ये पैसा 25 साल की आयु से 25 सालों के लिए निवेश करते हैं तो वह तकरीबन 46 लाख रुपये जमा हो जाएगा और मैच्योरिटी के बाद उसके पास 1 करोड़ 9 लाख रुपये हो जाएंगे। दूसरी तरफ अगर 25 सालों तक हर रोज 128 रुपये जमा करते हैं यानि कि सालाना 46200 रुपये जमा करते हैं तो 25 सालों में तकरीबन 10 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपकी एलआईसी 27.25 लाख रुपये होगी। (LIC POLICY)

एक स्मॉल सेविंग स्कीम में 60 लाख रुपये मिलेंगे

इसका लाभ ये हैं कि आप हर महीने सिर्फ 8 हजार 893 रुपये की स्मॉल सेविंग आपको आने वाले भविष्य में 60 लाख रुपये का फंड देती है। वहीं बता दें एलआईसी मैच्योरिटी की रकम की गणना कैलकुलेटर के इस्तेमाल करके की जाती है। ये आयु, बीमा की रकम, और बीमा की अवधि के आधार पर अलग-अलग होती है। ये कैलकुलेशन सिर्फ समझने के उद्देश्य है। इस पॉलिसी को खरीदने से पहले इसकी डिटेल्स जरुर पढ़ लें। पॉलिसीधारक की मौत होने के बाद इस रिस्ट्रिक्टेड प्रीमियम, नॉन लिंक्ड स्कीम की फाइनेंशियल मदद करेगी। इसमें निवेशकों को प्रीमियम की रकम और बीमा की अवधि को बदलने की भी छूट है। (LIC POLICY)