Layer Shot Ads VIDEO: बॉडी स्प्रे का ऐड बैन.... I&B मिनिस्ट्री ने लिया एक्शन.... 'रेप कल्चर' को कर रहे थे प्रोमोट.... 'रेप जोक्स' वाले विज्ञापन को तुरंत हटाने के दिए आदेश.... जानिए क्या है परफ्यूम विज्ञापन का विवाद.... देखें वीडियो......
Layer Ads for Body Spray Shot Promoting Rape Culture I&B Ministry Ban




Layer’r Ads for Body Spray 'Shot' ‘Promoting Rape Culture’
Layer Shot Ads: एक विज्ञापन बॉडी स्प्रे ब्रांड लेयर ने जारी किया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कंपनी के दो विज्ञापनों पर लोग काफी भड़के हुए है. Layer Shot Ads को लेकर सोशल मीडिया पर बहस के बीच सूचना और प्रसारण मंत्रालय हरकत में आया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने डिओडोरेंट के विवादित विज्ञापन को निलंबित करने का आदेश दिया. इसके अलावा इस विज्ञापन का टीवी पर प्रसारण रोकने के लिए Advertising Standards Council of India (ASCI) ने प्रसारणकर्ताओं से भी कहा है.
पहले विज्ञापन में एक स्टोर पर चार लड़के बातचीत कर रहे हैं. चारों लड़के परफ्यूम की आखिरी बची हुई बोतल देखते हैं, और आपस में चर्चा करते हुए बोलते हैं कि हम चार हैं और "शॉट" सिर्फ एक है तो इसे कौन लेगा. लेकिन इस बातचीत के दौरान विज्ञापन में बॉडी स्प्रे की जगह एक लड़की को दिखाया गया है. लड़की पीछे मुड़ती है, और चारों लड़कों पर गुस्सा करती है, क्योंकि उसे लगता है कि वे उसी के बारे में बात कर रहे हैं. दूसरा विज्ञापन बेडरूम में एक कपल के साथ शुरू होता है.
अचानक से लड़के के चार दोस्त कमरे में घुसते हैं और बेहद ही भद्दा सवाल पूछते हुए बोलते हैं कि लगता है शॉट मारा. अब हमारी बारी. मगर इसी विज्ञापन को पूरा देखने पर मालूम पड़ता है कि दोस्त सिर्फ पूछ रहे थे कि क्या वे कमरे में रखे शॉट परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन जैसे ही इसे लोगों ने देखे तो बवाल मचना शुरू हो गया. Layer Shot डिओडोरेंट के विज्ञापन को ‘महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देने’ वाला बताकर नाराजगी जाहिर की जा रही है.
ट्विटर और यूट्यूब को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि ये वीडियो “शालीनता और नैतिकता के हित में महिलाओं के चित्रण के लिए हानिकारक” हैं और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा-निर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) का उल्लंघन हैं. परफ्यूम ब्रांड के विज्ञापन से जुड़े वीडियो पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक बड़े वर्ग ने आपत्ति जताई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह विज्ञापन महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देता है.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर एक परफ्यूम ब्रांड का अनुचित और अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित हो रहा है. मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब से इस विज्ञापन से जुड़े सभी वीडियो को तुरंत हटाने के लिए कहा है.” ट्विटर और यूट्यूब को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने भी संबंधित वीडियो को अपने दिशा-निर्देशों के खिलाफ पाया है. इस मामले में विज्ञापन कोड के अनुसार पूछताछ की जा रही है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने Twitter और Youtube से अपने प्लेटफॉर्म से परफ्यूम ब्रांड के विज्ञापन के वीडियो को हटाने के लिए कहा है.