कैबिनेट मंत्री के बेटे की रेप केस में हो सकती है गिरफ्तारी.... महिला पत्रकार ने दर्ज कराई FIR.... सेक्स के वक्त PORN VIDEO दिखाता था मंत्री का बेटा.... थाना प्रभारी के सामने पिटाई.... पढ़िए पूरी कहानी.... जानिए कहां-कहां पार हुईं हदें?.....
Cabinet minister son may be arrested in rape case, Female journalist lodged FIR Rajasthan News: मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ एक महिला पत्रकार ने दिल्ली के सदर बाज़ार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। रोहित जोशी के खिलाफ रेप, अननेचुरल सेक्स, ब्लैकमेलिंग, मारपीट करने सहित गंभीर आरोपों में सात धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। सदर बाजार पुलिस थाने में 338 नंबर की एफआईआर में 376, 377, 366, 312, 506, 509 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। इसकी वजह से रोहित जोशी की गिरफ़्तारी की संभावना भी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही दिल्ली पुलिस की टीम रोहित की गिरफ़्तारी के लिए जयपुर रवाना हो सकती है। पीड़िता ने रोहित जोशी पर एफआईआर में जयपुर के सदर थाना एसएचओ के सामने मारपीट करने का आरोप लगाया है।




Cabinet minister son may be arrested in rape case, Female journalist lodged FIR
Rajasthan News: मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ एक महिला पत्रकार ने दिल्ली के सदर बाज़ार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। रोहित जोशी के खिलाफ रेप, अननेचुरल सेक्स, ब्लैकमेलिंग, मारपीट करने सहित गंभीर आरोपों में सात धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। सदर बाजार पुलिस थाने में 338 नंबर की एफआईआर में 376, 377, 366, 312, 506, 509 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। इसकी वजह से रोहित जोशी की गिरफ़्तारी की संभावना भी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही दिल्ली पुलिस की टीम रोहित की गिरफ़्तारी के लिए जयपुर रवाना हो सकती है। पीड़िता ने रोहित जोशी पर एफआईआर में जयपुर के सदर थाना एसएचओ के सामने मारपीट करने का आरोप लगाया है। (Cabinet minister son may be arrested in rape case, Female journalist lodged FIR, Rajasthan News)
युवती का आरोप है कि मंत्री का बेटा जबरन पोर्न मूवी दिखाता था और फिर पोर्न मूवी के पोज में ही सेक्स करने को बोलता था। युवती का आरोप है कि नशे की हालत जंल संसाधन मंत्री महेश जोशी का बेटा रोहित जोशी उसके साथ क्रूरता के साथ संबंध बनाता था। युवती ने आरोप लगाया है कि पुलिस निष्पक्षता से मामले की जांच करे। 23 वर्षीय युवती ने कहा, “राजस्थान में मुझे पुलिस पर भरोसा नहीं था क्योंकि अभियुक्त मंत्री का बेटा है और उसने मुझे भंवरी देवी जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसलिए मैंने दिल्ली में एफ़आईआर दर्ज करवाई है ताकि मामले की जांच हो सके।” (Cabinet minister son may be arrested in rape case, Female journalist lodged FIR, Rajasthan News)
इस युवती का आरोप है कि अभियुक्त ने उससे दोस्ती की और फिर उसका रेप किया। युवती ने वीडियो बनाए जाने और उसके आधार पर ब्लैकमेल किए जाने के आरोप भी लगाए हैं। बलात्कार के आरोप लगाने वाली युवती ने बताया, “हमारी जान-पहचान फ़ेसबुक के ज़रिए हुई थी। इसके बाद हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। जनवरी 2021 में रोहित मुझे सवाई माधोपुर ले गए थे। जहाँ नशीला पदार्थ देकर मेरा रेप किया गया और मेरे अश्लील वीडियो भी बना लिए गए।” युवती का कहना है कि अभियुक्त ने जयपुर और दिल्ली के होटलों में कई बार उसका रेप किया। (Cabinet minister son may be arrested in rape case, Female journalist lodged FIR, Rajasthan News)
युवती ने बताया, “आख़िरी बार 17 अप्रैल को दिल्ली के एक होटल में मेरे साथ जबर्दस्ती सेक्स संबंध बनाए गए। मुझे अप्राकृतिक संबंध बनाने पर मजबूर किया गया। मना करने पर मेरे हाथ बांध दिए गए।” आरोप लगाने वाली युवती राजस्थान के एक स्थानीय न्यूज़ चैनल में कार्यरत रही मीडियाकर्मी ने दर्ज करवाया है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार आज पीड़ित युवती के मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज हो चुके हैं। युवती का पहले ही दिल्ली के हिंदूराव हॉस्पिटल में मेडिकल करवा लिया गया था। (Cabinet minister son may be arrested in rape case, Female journalist lodged FIR, Rajasthan News)