लक्ष्मीनारायण मंदिर महिला मण्डल ने मनाया फागोत्सव

लक्ष्मीनारायण मंदिर महिला मण्डल ने मनाया फागोत्सव
लक्ष्मीनारायण मंदिर महिला मण्डल ने मनाया फागोत्सव

भीलवाड़ा। शिवाजी नगर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर महिला मंडल द्वारा लक्ष्मीनारायण मंदिर में चंदा कँवर गहलोत के निर्देशन में व रावणा राजपूत समाज की महिला प्रदेश महामंत्री निशा कँवर गौड़ के आतिथ्य में फागोत्सव मनाया। फागोत्सव में महिला मंडल द्वारा सर्वप्रथम भगवान लक्ष्मीनारायण जी के ग़ुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उपस्थित महिलाओ ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगाया और ठाकुर जी के भजन गाए जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। फागोत्सव के साथ ही उपस्थित मातृशक्ति ने तीज त्यौहार, विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमो में अपनी परम्पराओ को बनाए रखने का संकल्प लिया। रावणा राजपूत समाज प्रदेश महामंत्री निशा कँवर गौड़ ने बताया कि हमे विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमो में पाश्चात्य संस्कृति, प्री वेडिंग जैसे अनावश्यक चलन पर अंकुश लगाकर अपनी पारम्परिक संस्कृति को बढ़ावा देना होगा जिससे हमारी भावी पीढ़ी इनकी महत्वता को समझ सके। इस दौरान चंदा कँवर, सुनीता कँवर, पूजा सोनी, रिंकू सोनी, कृष्णा सोनी, पारस देवी, सुमन सोनी, गंगा देवी, मनु कँवर , लीला देवी, सुगना कँवर, ललिता कँवर सहित महिला मण्डल ने फागोत्सव का आनंद लिया।