Jio Plans की लिस्ट: Jio दे रहा 28 दिनों के लिए डेटा, कॉल और बहुत कुछ.... इन प्लान्स को कर सकते हैं ट्राई.... मिलता है Disney + Hotstar का एक्सेस.... पढ़िए......

Jio Plans Disney Hotstar Plans with validity of 28 days recharge offer Jio most popular plan जियो सस्ता रिचार्ज बेस्ट ऑफर

Jio Plans की लिस्ट: Jio दे रहा 28 दिनों के लिए डेटा, कॉल और बहुत कुछ.... इन प्लान्स को कर सकते हैं ट्राई.... मिलता है Disney + Hotstar का एक्सेस.... पढ़िए......

...

Jio Plans: अगर आप 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान (Plans with validity of 28 days) की तलाश में हैं, तो Jio कई रिचार्ज प्लान ऑफर (recharge plan offer) करती है। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए हैं, जो कम खर्च में लगभग एक महीने तक इंटरनेट और फ्री कॉलिंग की सुविधा (Internet and free calling facility) चाहते हैं। Jio का 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लान (Jio most popular plan with 28 days validity) 299 रुपये (Rs 299) का है। कंपनी 299 रुपये में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा (2GB daily data) ऑफर (offer) करती है। 

 

यानी इस प्लान में यूजर्स को कुल 56GB डेटा (56GB data) मिलता है। इतना ही नहीं यूजर्स को 100 SMS प्रतिदिन (100 SMS per day) मिलते हैं और इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। जो यूजर्स थोड़ा कम डेटा चाहते हैं, उनके लिए कंपनी 239 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। इस प्लान में यूजर्स को 2GB के बजाय 1।5GB डेली डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। साथ ही Jio Recharge Plan में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और SMS बेनिफिट्स भी मिलते हैं। वहीं 1GB डेली डेटा वाला प्लान सिर्फ 209 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। वहीं जिन यूजर्स को ज्यादा डेटा वाले प्लान की जरूरत है, वह 601 रुपये का रिचार्ज प्लान ट्राई कर सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा हर दिन मिलता है। 


इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों (28 days validity) की है। खास बात यह है कि अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और SMS बेनिफिट्स के साथ ही इस प्लान में Disney+ Hotstar का एक्सेस भी मिलता है। ध्यान दें कि इन सभी प्लान्स में यूजर्स को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। Jio के पोर्टफोलियो में कई प्रीपेड प्लान मिलते हैं, जो शॉर्ट टर्म वैलिडिटी के साथ आते हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसे प्लान भी हैं, जो कम वैलिडिटी और ज्यादा डेटा के साथ आते हैं। बता दें कि ऐसे ही प्लान्स Airtel और Vodafone Idea के पोर्टफोलियो में भी शामिल हैं।