...'पुष्पा झुकेगा भी, धरा भी जाएगा'.... 'पुष्पा' ने रील लाइफ में कहा- 'मैं झुकूंगा नहीं'.... IPS ने ट्वीट कर दिखाया- 'झुकेगा भी'.... लाल चंदन के तस्कर के पकड़े जाने पर IPS का ट्वीट VIRAL.... पढ़िए यूजर्स के मजेदार रिएक्शन.......
IPS Pushpa The Rise Red Sandalwood Smuggler SP Police Allu Arjun VIRAL




...
डेस्क। IPS अधिकारी का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इन दिनों लोगों में 'पुष्पा: द राइज' फिल्म का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लाल चंदन तस्कर के पकड़े जाने के बाद IPS ने अपने ट्वीट में लिखा कि रील लाइफ में 'पुष्पा' झुकेगा भी और धरा भी जायेगा। यूजर्स ने इस ट्वीट पर रिएक्ट किया है। यूपी के शामली जिले के एसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा की। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा- "रील लाइफ में 'पुष्पा' झुकेगा नहीं जबकि रील लाइफ में अब 'पुष्पा' झुकेगा भी और धरा भी जाएगा।" हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी में शामिल तस्करों को गिरफ्तार किया है।
तस्कर Allu Arjun की 'Pushpa' फिल्म से प्रेरित बताए गए। तस्करों ने अपने ट्रक में लाल चंदन तो रखा ही था, लेकिन इसके अलावा कई फल के डिब्बे भी ऊपर रख दिए थे। ट्रक के ऊपर एक कोरोना आवश्यक उत्पादों का स्टिकर भी लगा दिया गया। यानी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की पूरी तैयारी थी। यासीन इनायथुल्ला नामक शख्स को लाल चंदन की तस्करी के आरोप में कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यासीन पुष्पा स्टाइल में लाल चंदन की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने शख्स को महाराष्ट्र के सांगली जिले में मेराज नगर के गांधी चौक से पकड़ा है।
यासीन के पासे से 2.45 करोड़ रुपये की चंदन की लकड़ी मिली है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी कर वाहन को जब्त किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास 2.45 करोड़ रुपये की कीमत की 1 टन चंदन की लकड़ी मिली है। इसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 379, 34 और फॉरेस्ट एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है। IPS अधिकारी और यूपी के शामली जिले के SP सुकीर्ति माधव मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'रियल लाइफ में 'पुष्पा' झुकेगा भी और धरा भी जाएगा।'