Jio Air Fiber 5g : Jio ने मार्केट में मचाया तहलका! अब इस वायरलेस Air Fiber से मिलेगी 1Gbps तक स्पीड, कीमत सिर्फ इतनी...
Jio Air Fiber 5g: Jio created panic in the market! Now this wireless Air Fiber will get speed up to 1Gbps, the price is just... Jio Air Fiber 5g : Jio ने मार्केट में मचाया तहलका! अब इस वायरलेस Air Fiber से मिलेगी 1Gbps तक स्पीड, कीमत सिर्फ इतनी...




Jio Air Fiber 5g :
नया भारत डेस्क : इंटरनेट की दुनिया में भी टेक्नोलॉजी का बहुत असर पड़ा है। अभी लोग ऑफिस या घर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ब्राडबैंड लगवाते हैं। ब्राडबैंड का सिस्टम कुछ इस तरीके से होता है कि एक केबल के जरिए घर पर लगे राउटर तक इंटरनेट भेजा जाता है और फिर आप इसे इस्तेमाल कर पाते हैं लेकिन अब बहुत जल्द यह सिस्टम खत्म होने जा रहा है। जियो बहुत जल्द अपना जियो एयर फाइबर लॉन्च करेगा जिससे बिना तार के ही यूजर्स को रॉकेट की तरह धमाकेदार स्पीड मिलेगी। (Jio Air Fiber 5g)
आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल एनुवल जनरल मीटिंग यानी AGM में Jio Air Fiber को पेश किया था और अब कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है। जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि इसके जरिए वायरलेस तरीके से इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही इसकी एक और खास बात यह है कि Jio Air Fiber में राउटर भी नहीं होगा। आप सिर्फ एक बटन की मदद से तेज इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं। (Jio Air Fiber 5g)
Jio AirFiber में लगेगी सिम :
मौजूदा समय में आप जिस तरह से राउटर के हॉटस्पॉट से नेट चला पाते हैं ठीक वैसे ही आप जियो एयर फाइबर की मदद से नेट चला पाएंगे। कंपनी का कहना है कि जियो एयर फाइबर पोर्टेबल राउटर के मुकाबले ज्यादा स्पीड देगा। जियो एयर फाइबर में जियो 5G एंटीना का उपयोग करेगी और यूजर्स को इसमें 5G सिम लगाना होगा। इसके बाद यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिल सकेगी। (Jio Air Fiber 5g)
एयरटेल-वोडाफोन को मिलेगी कड़ी टक्कर :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में जियो एयर फाइबर इंस्टालेशन का काम शुरू हो सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। उम्मीद है कि जियो जून-जुलाई तक इसे लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस के लॉन्च होने के बाद एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। (Jio Air Fiber 5g)
8K रेजोल्यूशन तक की मिलेगी क्वालिटी :
बताया जा रहा है कि इंटरनेट की स्पीड आपके क्षेत्र में सिग्नल की स्ट्रेंथ पर निर्भर करेगा। जियो फाइबर की मदद से यूजर्स बड़ी ही आसनी से गेम खेल सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकेंगे और 8K रेजोल्यूशन तक के वीडियो प्ले कर सकेंगे। (Jio Air Fiber 5g)