झूलेलाल साहेब की प्रभात फेरी का खत्री कॉलोनी में किया भव्य स्वागत




भीलवाड़ा। शहर के पूज्य झूलेलाल मंदिर शास्त्रीनगर, सेवा समिति द्वारा पांच दिवसीय कार्तिक माह में भगवान झूलेलाल साहेब के बेवाण के साथ प्रभात फेरी का आज सोमवार को खत्री कॉलोनी में भव्य स्वागत हुआ। प्रभात फेरी सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक निकाली गई। समाजसेवी विनोद झुरानी ने बताया कि, प्रभात फेरी का जगह-जगह पर सामाजिक लोगो ने पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया। बच्चों द्वारा आतिशबाजी की गई। प्रभात फेरी मे मंदिर अध्यक्ष राजकुमार टहलानी, भिस्ती अध्यक्ष तुलसीदास सखरानी, नाका रामसिंगानी, परमानंद तनवानी, गोपाल लोंगवानी, बंटी साधवानी, अशोक आसनानी, वासुदेव, चन्दर सामनानी, गोविंद, पुरषोत्तम हेमनानी, खेमचन्द साधवानी, अशोक हरजानी, गिरधारी बिनयानी आदि मौजूद थे।