Janhvi Kapoor Oops Moments : जान्हवी कपूर हद से ज्यादा छोटी ड्रेस पहनकर पहुंची इवेंट पर, हुई उप्स मूमेंट का शिकार, ट्रोलर्स ने जम कर लगाई क्लास...
Janhvi Kapoor Oops Moments: Janhvi Kapoor arrived at the event wearing a short dress, she became a victim of the oops moment, the trollers fiercely took the class... Janhvi Kapoor Oops Moments : जान्हवी कपूर हद से ज्यादा छोटी ड्रेस पहनकर पहुंची इवेंट पर, हुई उप्स मूमेंट का शिकार, ट्रोलर्स ने जम कर लगाई क्लास...




Janhvi Kapoor Oops Moments :
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जान्हवी कपूर फिल्म डेब्यू से पहले ही सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही। आज ऐक्ट्रेस के करोडो फैंस है। सोशल मीडिया पर फिल्मों में आने से पहली ही फेम पा चुकी थी। इन दिनों जान्हवी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब व्बॉयरल हो रही जिसने ध्यान खींचा है। (Janhvi Kapoor Oops Moments)
बोल्ड ड्रेस में दिखा जान्हवी का कातिलाना अंदाज़
जान्हवी कपूर इवेंट पर कूल और फैशनेबल लगने के चक्कर में उप्स मूमेंट का शिकार हो गयी। बीते कुछ दिनों से जान्हवी अपने फैशन के चलते सुर्खियाँ बटौर रही है. वहीँ इस इवेंट में भी उन्होंने बेहद ही खुबसूरत ड्रेस को पहना था लेकिन उनकी ये ड्रेस कुछ ज्यादा ही बोल्ड हो गयी जिसके बाद ट्रोलर्स का भी वह शिकार बन गयी।
आज का दौर बॉलीवुड के नज़र से देखिए तो विदेशी सभ्यता को अपनाते जा रहा है। ऐसे में ऐक्ट्रेस भी इस रेस सबसे आगे निकलते हुए छोटी से छोटी ड्रेस पहनने की कोशिश करती है। वहीँ ऐसा भी कहा जाता है की ऐक्ट्रेसेस जानभूझकर ऐसी ड्रेस सेलेक्ट करती ताकि उनकी कोई तस्वीर वायरल हो जाए, जिन्हे उन्हें पॉपुलेरिटी मिलने का फायदा हो। (Janhvi Kapoor Oops Moments)