Chhattisgarh Income Tax Raid : बिलासपुर में इस कंपनी के ठिकानो पर इनकम टैक्स का छापा….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम....

बिलासपुर में IT की टीम ने मारा छापा, दस्तावेजों को जांच जारी...

Chhattisgarh Income Tax Raid : बिलासपुर में इस कंपनी के  ठिकानो पर इनकम टैक्स का छापा….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम....
Chhattisgarh Income Tax Raid : बिलासपुर में इस कंपनी के ठिकानो पर इनकम टैक्स का छापा….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम....

बिलासपुर : आयकर की टीम ने सुबह बिलासपुर और भोपाल स्थित सोम ग्रुप के ठिकानों में दबिश दी। जिसके एमडी भोपाल के शराब कारोबारी जगदीश अरोरा हैं। और सिरगिट्टी में बॉटलिंग प्लांट है।

करीब 20 हजार करोड़ का ग्रुप है। जानकारी के अनुसार आयकर की छापामार टीम में इन्दौर और मुम्बई के अधिकारी शामिल हैं।

आयकर टीम ने सुबह आठ बजकर करीब सात मिन्ट में कार्यालय में धावा बोला है। टीम में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल है। फिलहाल कागजातों की पड़ताल कर रही है ।

यह ग्रुप राज्य गठन से कुछ समय पहले दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान रायपुर में हुए शराब ठेका घोटाले में चर्चा में आया था। इस ग्रुप के साथ साथ बड़ी संख्या में ठेकेदारों ने ठेके हासिल करने फर्जी डीडी जमा किए थे। इस मामले को लेकर बड़ा बवाल मचा था।