IRCTC Medical Tourism: रेलवे टूरिज्म को आगे बढ़ाने IRCTC करेगा मदद, देश में कहीं भी इलाज कराना होगा आसान, जाने पूरी डिटेल...

IRCTC Medical Tourism: IRCTC will help to promote railway tourism, it will be easy to get treatment anywhere in the country, know full details... IRCTC Medical Tourism: रेलवे टूरिज्म को आगे बढ़ाने IRCTC करेगा मदद, देश में कहीं भी इलाज कराना होगा आसान, जाने पूरी डिटेल...

IRCTC Medical Tourism: रेलवे टूरिज्म को आगे बढ़ाने IRCTC करेगा मदद, देश में कहीं भी इलाज कराना होगा आसान, जाने पूरी डिटेल...
IRCTC Medical Tourism: रेलवे टूरिज्म को आगे बढ़ाने IRCTC करेगा मदद, देश में कहीं भी इलाज कराना होगा आसान, जाने पूरी डिटेल...

IRCTC Medical Tourism:

 

नया भारत डेस्क : रेलवे टूरिज्म के विकास में इंडियन रेल्वे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन का बड़ा योगदान है. IRCTC देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के रेल और हवाई पैकेज लेकर आता है. अब रेलवे ने मेडिकल टूरिज्म की पहल की है. रेलवे की इस पहल के तहत आप देश में किसी भी जगह इलाज कराना चाहते हैं तो इसकी व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी. आइए जानते हैं क्या है मेडिकल टूरिज्म और कैसे आपके काम आएगी रेलवे की ये सेवा. टूरिज्म को गति देने के लिए आईआरसीटीसी लगातार प्रयासरत है. कुछ दिन पहले IRCTC की तरफ से कई नए पैकेज शुरू किए गए. इसी कड़ी में इस बार एक अलग तरह का पैकेज लाया गया है. आईआरसीटीसी ने मेडिको-टेक्निकल ऑनलाइन सर्विस कंपनी के साथ पायलट बेसिस पर पार्टरशिप की है, जो विभिन्न मेडिकल और वेलनेस पैकेज के साथ-साथ ग्राहकों को कंप्लीट बैक-एंड सेवाएं प्रदान करेगा. (IRCTC Medical Tourism)

जानें, कैसे उठाएं लाभ

आईआरसीटीसी के इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को IRCTC के पर्यटन पोर्टल पर जाना होगा. आप http://www.irctctourism.com/MedicalTourism पर लॉगिन करें. उसके बाद इलाज के लिए अपनी जरूरतों की जानकारी दें और एक फॉर्म भरें. फिर IRCTC की टीम आपको कॉल करेगी. सुविधा और बजट के मुताबिक बीमारी के लिए इलाज के विकल्प बताएगी. इसके बाद ग्राहकों के लिए बैक-एंड व्यवस्थाओं को संभालने के साथ-साथ इलाज में मदद करेगी. (IRCTC Medical Tourism)

2019 में करीब 6.97 लाख पर्यटक उपचार के लिए भारत आए

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA) के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में करीब 6.97 लाख चिकित्सा पर्यटक उपचार के लिए भारत आए. आंकड़ों के मुताबिक 2023 तक, भारत वैश्विक चिकित्सा मूल्य पर्यटन (एमवीटी) के बाजार में 6 फीसदी का हिस्सेदार होगा. देशभर के लगभग 500 अस्पतालों, नर्सिंग होम और 1,000 से अधिक डायग्नोस्टिक सेंटर्स की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं इस मेडिकल टूरिज़्म के तहत उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके साथ, ग्राहकों को उनके मन-पसंद, सुविधा और बजट के अनुसार, उनकी बीमारियों के इलाज के लिए चिकित्सा सुविधाएं चुनने हेतु मार्गदर्शन और सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है. (IRCTC Medical Tourism)

मेडिकल वैल्यू ट्रैवल में भारत एशिया में सबसे आगे

बता दें कि भारत मेडिकल वैल्यू ट्रैवल के लिए एशिया में सबसे अधिक मांग वाले डेस्टिनेशन में से एक है. देश ने पिछले कुछ दशकों में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है और समग्र स्वास्थ्य के लिए एक मजबूत इको-सिस्टम बनाया है, जो आधुनिक स्वास्थ्य व्यवस्था देखभाल, उसके वैकल्पिक चिकित्सा को एक साथ जोड़ता है. (IRCTC Medical Tourism)