Ira Nupur Reception: तो इस वजह से आयरा की रिसेप्शन पार्टी में नहीं दिखीं सौतेली मां किरण राव...

Ira Nupur Reception: So this is why stepmother Kiran Rao was not seen at Ira's reception party... Ira Nupur Reception: तो इस वजह से आयरा की रिसेप्शन पार्टी में नहीं दिखीं सौतेली मां किरण राव...

Ira Nupur Reception: तो इस वजह से आयरा की रिसेप्शन पार्टी में नहीं दिखीं सौतेली मां किरण राव...
Ira Nupur Reception: तो इस वजह से आयरा की रिसेप्शन पार्टी में नहीं दिखीं सौतेली मां किरण राव...

Ira Nupur Reception :

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे ने 3 जनवरी को नुपुर शिखरे के साथ पहले रजिस्टर्ड मैरिज की थी, इसके बाद कपल ने 10 जनवरी 2024 को उदयपुर के अरावली हिल होटल में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी। वहीं शादी के 3 दिन बाद यानी की 13 जनवरी को आयरा और नुपुर के लिए आमिर खान ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर हेमा मालिनी, रेखा, सायरा बानो, माधुरी दीक्षित, जूही चावला, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, धर्मेंद्र , सचिन तेंदुलकर, अमीषा पटेल, कार्तिक आर्यन सहित कई जाने-माने स्टार्स शामिल हुए थे। (Ira Nupur Reception)

आयरा के रिसेप्शन में क्यों नहीं शामिल हुईं किरण 

अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपको याद ही होगा की किरण राव आयरा की शादी के घर फंक्शन का हिस्सा रही। उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज से लेकर उदयपुर के प्री-वेडिंग समेत सभी फंक्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। कभी डांस तो कभी गाने गाती नजर आई थीं। लेकिन बीते दिन जब किरण, आयरा खान और नुपुर शिखरे के रिसेप्शन पार्टी में नजर नहीं आई तो लोग तरह-तरह के क्यास लगाने लगे। लेकिन अब हम आपके लिए किरण के इस पार्टी में न आने का सच सामने लेकर आए हैं। (Ira Nupur Reception)

आमिर ने बताया क्यों नहीं आईं किरण

दरअसल  आयरा खान और नुपुर शिखरे के रिसेप्शन के दौरान पूरे खान परिवार ने एक साथ फैमिली फोटो खिंचवाई। हालांकि इस दौरान आमिर की एक्स वाइफ किरण राव नजर नहीं आई। ऐसे में पैपराजी के पूछने पर आमिर खान ने बताया कि, किरण जी की तबीयत खराब है। (Ira Nupur Reception)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

इस तरह शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी

बता दें, नुपुर शिखरे, आमिर खान के ट्रेनर रहे हैं। उन्होंने आमिर खान के कई मैसिव बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में मदद की। इतना ही नहीं नुपुर, सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। आमिर खान की बेटी से भी उनकी मुलाकात इन्हीं ट्रेनिंग सेशन के दौरान ही हुई। आयरा को डिप्रेशन से बाहर आने में भी नुपुर ने काफी मदद की। (Ira Nupur Reception)