बिग CG न्यूज: इंटरनेशन रैकेट का भंडाफोड़.... 3 सगे भाई गिरफ्तार.... महिला से था इनका कनेक्शन..... पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग......

बिग CG न्यूज: इंटरनेशन रैकेट का भंडाफोड़.... 3 सगे भाई गिरफ्तार.... महिला से था इनका कनेक्शन..... पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग......

 

बलरामपुर 21 जुलाई 2021। शंकरगढ़ पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में फरार तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अन्नू केरकेट्टा, मन्नू केरकेट्टा, रोशन केरकेट्टा आपस में तीनों भाई बताए जा रहे हैं। आरोपी दर्जनों लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए लगा चुके थे।

 

 

करीब एक महीने पहले मिली शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में एक महिला आरोपी शालेन तिग्गा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगते थे और फिर मिले हुए पैसों से मौज-मस्ती करते थे। सरगुज़ा के अम्बिकापुर से दबिश देकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश थी। 

 

 

थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया इस मामले में और भी सहयोगी गिरफ्तार हो सकते हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 दुपहिया वाहन सहित बैंक पासबुक एटीएम भी बरामद किये हैं। आपको बता दें कि नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से रुपए ठगने वाले सिर्फ सरगुजा नही, प्रदेश के महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा और बेमेतरा इलाके में भी सक्रिय हैं।