भीलवाड़ा बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की पहल, बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं को दिया जाएगा मौका




भीलवाड़ा। बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अब युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भीलवाड़ा जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा बेहतरीन पहल की जा रही है, जिससे बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में युवा आकर्षित भी होंगे, साथ ही इस दिशा में कैरियर भी बना सकेंगे, बुधवार को भीलवाड़ा जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुए, इस चुनाव में अध्यक्ष महावीर गुर्जर, सचिव बंटी डायर व कोषाध्यक्ष सूरज गुर्जर को नियुक्त किया गया। बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा साथ ही बहुत जल्द भीलवाड़ा में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रॉयल इनफील्ड पुरुस्कार में दी जाएगी, इसके साथ ही स्टेट बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन की तरफ से मिस्टर राजस्थान बनने पर अध्यक्ष की ओर से 51 हज़ार रुपए नगद की राशि दी जाएगी, प्रतियोगिताओं के जरिए आज के युवा पीढ़ी को बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में आगे लाना और प्रदेश में ऐसा माहौल बनाना जिससे कि युवा वर्ग शारीरिक रूप से सक्षम हो सके और संपूर्ण देश में अपना नाम रोशन कर सके।