Indian Railways Food Water Second Class Passengers : रेलवे ने शुरू की खास सर्विस! अब मात्र 20 रूपए में मिलेगा भार पेट खाना, प्लेटफॉर्म पर लगे खास स्टॉल...

Indian Railways Food Water Second Class Passengers: Railway started special service! Now you will get full stomach food for only 20 rupees, special stalls on the platform... Indian Railways Food Water Second Class Passengers : रेलवे ने शुरू की खास सर्विस! अब मात्र 20 रूपए में मिलेगा भार पेट खाना, प्लेटफॉर्म पर लगे खास स्टॉल...

Indian Railways Food Water Second Class Passengers : रेलवे ने शुरू की खास सर्विस! अब मात्र 20 रूपए में मिलेगा भार पेट खाना, प्लेटफॉर्म पर लगे खास स्टॉल...
Indian Railways Food Water Second Class Passengers : रेलवे ने शुरू की खास सर्विस! अब मात्र 20 रूपए में मिलेगा भार पेट खाना, प्लेटफॉर्म पर लगे खास स्टॉल...

Indian Railways Food Water Second Class Passengers :

 

नया भारत डेस्क : लाखों लोग प्रतिदिन देश के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक यात्रा करते हैं. वहीं, हर तबका रेल से यात्रा करता है मगर जनरल कोच से यात्रा करने वाले लोगों को खाने-पीने की काफी दिक्कतें होती हैं. इसी को देखते हुए, अब वेस्टर्न रेलवे द्वारा सेकंड क्लास में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मुंबई सेंट्रल, राजकोट, सुरेंद्रनगर और चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर किफायती भोजन और पैकेज्ड पानी की सुविधा का शुरू की गई है. (Indian Railways Food Water Second Class Passengers)

सामान्य श्रेणी की टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए वेस्ट रेलवे ने सस्ता भोजन और पानी उपलब्ध कराने की शुरुआत की है. इस नई मुहिम के तहत सेकंड क्लास के कोच के सामने एक काउंटर लगाया गया है और यात्रियों को कम दाम में भोजन, नाश्ता, कॉम्बो भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस काउंटर पर मिलने वाला भोजन आईआरसीटीसी के जलपान कक्ष और जन आहार से ही लोगों को दिया जाएगा. (Indian Railways Food Water Second Class Passengers)

20 रुपये में पूड़ी-सब्जी और अचार

इन काउंटर पर मिलने वाले खाने को दो श्रेणियों में बांटा गया है. टाइप वन में 20 रुपये में सूखे आलू और अचार के साथ सात ‘पूड़ियां’ दी जाएंगी. वहीं, टाइप 2 में भोजन की कीमत 50 रुपये होगी और यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरा, पाव-भाजी और मसाला डोसा जैसे व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे. (Indian Railways Food Water Second Class Passengers)

तीन रुपये में पानी

इन काउंटरों का स्थान रेलवे जोन द्वारा तय किया गया है की यह काउंटर स्टेशन पर कहां लगाने हैं. अभी के लिए यह सुविधा देश के 51 स्टेशन पर शुरू कर दी गई है. वहीं, कल से 13 और स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी. काउंटरों पर 200 मिली पानी की बोतल भी जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी. बता दें, इस 200 मिली पानी की बोतल की कीमत तीन रुपये होगी. (Indian Railways Food Water Second Class Passengers)