Indian Currency Lines: जानिये आखिर क्यों नोट के कोने में छापी जाती हैं ये लाइने, बेहद खास है इसकी वजह, जानिए सबकुछ...
Indian Currency Lines: Know why these lines are printed in the corner of the note, the reason is very special, know everything... Indian Currency Lines: जानिये आखिर क्यों नोट के कोने में छापी जाती हैं ये लाइने, बेहद खास है इसकी वजह, जानिए सबकुछ...




Indian Currency Lines:
नया भारत डेस्क : हम रोज न जाने कितनी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल होने वाली कई चीजों पर हम ध्यान तक नहीं देते। भारत में रुपए का प्रयोग करेंसी के तौर पर किया जाता है. हम और आप लगभग हर दिन ही करेंसी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी इन नोटों को गौर से देखा है? इन नोटों के किनारे पर कई तरह की तिरछी लकीरें खींची होती है. लेकिन हम सिर्फ करेंसी की वैल्यू देखकर उसके बदले में सामान खरीद लेते हैं. क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की, आखिर इन लकीरों का करेंसी में मतलब क्या है? (Indian Currency Lines)
भारत में कई वैल्यू के नोट छपते हैं. इसमें पांच से लेकर 2 हजार तक की करेंसी है. हम इनका इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इनके बारे में ज्यादा कुछ जानते नहीं है. अगर आपने कभी भारतीय नोटों को गौर से देखा होगा, तो पाएंगे कि इसके किनारे पर कई लाइन खींची जाती है. ये नोट की वैल्यू के हिसाब से घटती और बढ़ती है. शायद ही कभी किसी का ध्यान इनपर जाता है और अगर जाता है तो शायद ही उन्हें इसका मतलब पता होगा. (Indian Currency Lines)
हर नोट पर अलग लकीर
भारतीय करेंसी बनाने वालों ने नेत्रहीन लोगों की सुविधा के लिए ये लकीरें बनवाई. हर नोट पर उसकी वैल्यू के हिसाब से लकीरें होती है. जैसे कि अगर आप सौ का नोट उठा लें, तो पाएंगे कि इसके दोनों तरफ चार लकीरें होती है. दो सौ के नोट में भी चार लकीरें होती हैं लेकिन उसके साथ दो ज़ीरो भी लगे होते हैं. वहीं पांच सौ के नोट पर दोनों तरह पांच लकीरें और दो हजार के नोट पर सात लकीरें होती हैं. ये सारी लाइन्स उभरी हुई होती हैं. ताकि नेत्रहीन इन्हें फील कर नोट की वैल्यू समझ सके. (Indian Currency Lines)
बेहद ख़ास हैं ये लकीरें
नोटों के किनारे पर छपी ये लाइन्स असल में ब्लीड मार्क्स कहलाते हैं. ये नोटों की कीमत के हिसाब से घटती और बढ़ती है. असल में ये लकीरें ख़ास तौर पर दृष्टिहीन लोगों के लिए बनाई जाती है. इनकी मदद से जो लोग देख नहीं सकते, वो नोटों की वैल्यू समझ लेते हैं. ताकि कोई उन्हें बेवकूफ ना बना पाए. भारतीय करेंसी में सौ से लेकर दो हजार तक की करेंसी तक पर ये लकीरें मौजूद होती हैं. (Indian Currency Lines)