भारत विदेशी घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है, लेकिन भारतीय हिंदुओं के लिए दुनिया में कोई सुरक्षित पनाहगाह देश नहीं है। आज भारत में हिंदुओं को जातियों में बांटने की बात क्यों हो रही है?

India has become a safe haven for

भारत विदेशी घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है, लेकिन भारतीय हिंदुओं के लिए दुनिया में कोई सुरक्षित पनाहगाह देश नहीं है। आज भारत में हिंदुओं को जातियों में बांटने की बात क्यों हो रही है?
भारत विदेशी घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है, लेकिन भारतीय हिंदुओं के लिए दुनिया में कोई सुरक्षित पनाहगाह देश नहीं है। आज भारत में हिंदुओं को जातियों में बांटने की बात क्यों हो रही है?

NBL, 12/11/2024, Lokeshwar verma Raipur CG: India has become a safe haven for foreign intruders, but there is no safe haven country in the world for Indian Hindus. Why is there talk of dividing Hindus into castes in India today? पढ़े विस्तार से.... हिंदुओं के भगवा रंग से अपने ही देश के विपक्षी दलों के नेताओं को परहेज क्यों है? जो अपने भाषणों में भगवा वस्त्र धारण करने वाले व्यक्ति को आतंकवादियों से तुलना करते हैं, जबकि पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ये कह रहे हैं कि हम हिंदुओं को जातियों में क्यों बाटे जाते हैं, हिंदुओं के ही पीछे हमारे देश के विपक्षी दलों के नेता क्यों पड़े रहते हैं,जबकि हिंदुओं की आबादी बटने बाँटने से कम होती जा रही है और दुनिया देशों में हिंदुओं की आबादी ऐसी ही घटती जा रही है और हिंदुस्तान में हिंदुओं को बाँट कर क्या हिंदुओं की समूल नाश करना चाहते हैं, दुनिया के इतिहासों में दर्ज करवाना चाहते हैं, ये विपक्षी दलों के नेता अपने सत्ता स्वार्थ के वशिभूत होकर यह नया युग का भारत है, आप हिंदुओं को जातियों में बाँट कर कौन सा हिंदुओं का भला करना चाहते हैं, ये आप विपक्षी दलों के नेता जबकि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। 

अपने हितों की रक्षा कर पाएंगे हम राजनीति करने वाले नेताओ की सत्ता आती और जाती रहेगी,लेकिन एक बार यही हिंदुओं की आबादी घट जायेगी तो कौन इस आबादी की रक्षा करने उनके हितों के लिए काम करेगी जब भारत में हिंदू अल्पसंख्यक हो जायेंगे तो आज हिंदुओं की आधी आबादी धर्म परिवर्तन से बट चुकी हैं अब जातियों में बाँट कर क्या भारतीय हिंदुओं को पूरी तरह से कमजोर लाचार और बेबस करना चाहते है ये विपक्षी दलों के नेता कहते है आज गुमराह कर रहे हैं पीएम मोदी और सीएम योगी भारत को बाँटने की बात करते हैं,जबकि हम बाँटने की बात नही करते हैं हम सभी हिंदुओं को जोड़ने की बात करते हैं,ताकि वह अपने हितों की लड़ाई करने के लिए अलग थलग न पड़ जाए हम नेताओं का क्या है आज हम कल तुम,जो सदियों से यही कांग्रेस देश के सत्ता में थे क्या किया भारतीय हिंदुओं के लिए।

जबकि हम हिंदुओं के हित में बहुत कुछ कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे क्योंकि सनातन धर्म संस्कृति ही एक ऐसा धर्म है जो मानव मानव को जोड़ता है,विश्व कल्याण की बात करता हैं,जबकि देश के अन्य सभी धर्मो में अनेक जातियों के लोग है तो, केवल हिंदुओं को एक दूसरे से अलग क्यों करना चाहते हैं, हमारे देश के विपक्षी दलों के नेता जबकि पीएम मोदी सरकार कहते हैं भारतीय हिंदुओं की एकता ही हमारे संरक्षण देने का मूल उद्देश्य है। यह आपके नजरो में हमारे लिए राजनीतिक लाभ देख सकते हैं तो देखो लेकिन हम सभी भारतीय हिंदुओं को जोड़ने का मुहिम चला रहे है और चलाते रहेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का उद्दघोष करते रहेंगे ये हमारे एजेंडे में है और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है। हम आज है कल चले जायेंगे लेकिन हम एक सनातनी हिंदू होने के नाते हम भारत के सभी सनातनी हिंदुओं को आपस में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और आप विपक्षी दलों के नेता जातियों में तोड़ना चाहते हैं तो तोड़ो, ये तो भारत के सनातनी हिंदुओं के उपर निर्भर करती है कि वह आपस में जुड़ना चाहते है या एक दूसरे अपने हिंदू भाई बहनों से अलग होना चाहते हैं। 

हम मोदी,योगी एक धर्म दूसरे धर्म के लोगों को लड़वाने की बात नही करते है बल्कि भारत के सभी हिंदुओं एक हो जाओ तो आज भारत में जो जिहादी मानसिकता के लोग रहते है उनको आप एक साथ होकर जड़ से उनको उखाड़ फेंकने में कामयाब हो सकते है। ये धर्म यद्ध है और हम अपने धर्म को बचाने के लिए यह एकता का पाठ पढ़ाते रहेंगे आगाज हो चुका है अब देश के सनातनी हिंदू जाग रहा है, ये खुद से दिख जायेंगे आपको जागे हुए हिंदू किस तरफ है। जबकि देश में सबका साथ सबका विकास के नीतियों पर हम चल रहे है सभी धर्मों को एक साथ लेकर यह हमारी सरकार की पारदर्शी व्यवस्था है। तो एक हो जाओ सेफ हो जाओ। ये नीतियों का समर्थन सभी धर्मो के लोगों को करनी चाहिए। बिना संदेह के।

जैसे ही विदेशी घुसपैठिये भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते हैं, वे या तो मुसलमान हो सकते हैं या हिंदू, लेकिन ये विदेशी घुसपैठिये हमारे आंतरिक झगड़ों का फायदा बहुत आसानी से उठा रहे हैं, ये लोग भारत के कई आदिवासी इलाकों में घुसकर अपने फायदे के बारे में सोचते हैं कि हम यहां कैसे मजबूत हो सकते हैं और उस क्षेत्र के मूल लाभों को आधार बनाकर जो संभव है वो कर सकते हैं। जैसे गैर आदिवासी वहां के आदिवासियों की जमीन नहीं खरीद सकते या वहां बस नहीं सकते, तो ये विदेशी घुसपैठिये वहां की आदिवासी बेटियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें अपनी पत्नियां बना लेते हैं, उनकी सारी संवैधानिक सुविधाओं का फायदा उठाते हैं और बड़े पैमाने पर दूसरे घुसपैठियों को वहां बुलाते हैं और वही काम करते हैं जो उन्होंने किया है और आदिवासी समाज की बड़ी आबादी को कम करके अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं और यहां राजनीति करने वाले उनके समर्थक, राजनीतिक पार्टी के नेताओं को अपना समर्थन देकर आसानी से जमीन और वहाँ के आदिवासी बेटियों पर कब्जा कर रहे हैं और साथ ही वहां के खनिज तत्व, जो यहां के मूल निवासियों का वास्तविक अधिकार है, उस अधिकार को भी छीन रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ के शब्द "बटेंगे तो कटेगे सिर्फ़ भारत के मूल निवासियों यानी हिंदुओं के लिए नहीं हैं, बल्कि सीएम योगी जी के ये शब्द सभी धर्मों के भारत के सभी मूल निवासियों पर समान रूप से लागू होते हैं। अगर विदेशी घुसपैठिए आपकी बेटियों पर आपकी ज़मीन का इस्तेमाल अपने विस्तार के लिए कर रहे हैं, तो क्या ये विदेशी घुसपैठिए आपको भी अपने इस्तेमाल के लिए बेवकूफ़ बना सकते हैं? मुस्लिम घुसपैठिए भारतीय मूल के मुसलमानों को बेवकूफ़ बना सकते हैं, उसी तरह वे हिंदुओं को भी बेवकूफ़ बना सकते हैं। और यहाँ अपना आर्थिक स्थिति को मजबूत कर यहाँ के कमजोर लोगों पर राज करेंगे ये विदेशी घुसपेठियाँ आपके गाँव आपके शहर आपके संविधान आपके राजनीति आपके सभी सुविधाओ पर कब्जा कर लेंगे जिन विदेशी घुसपेठियों लोगों को अपना मजबूत हथियार समझ रहे है आज भारत के राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा वही विदेशी घुसपेठिये लोग भारत के इन मूल राजनीतिक नेताओं के साथ साथ भारत के सभी धर्मो के मूल निवासी लोगों के लिए नासूर बन जाएगा। 

यह परम सत्य है। भारत में राजनीतिक मतभेदों के कारण ये विदेशी घुसपेठियों के मनोबल बढ़ रहे हैं, और यही विदेशी घुसपेठिये लोग भारत के हर मूलनिवासियों को रुलायेंगे। न ही भारत इन विदेशी घुसपेठिये के दम पर मुस्लिम देश बन पायेगा नही भारत हिंदू राष्ट्र बन पाएगा क्योंकि भारत सर्व धर्म मूलनिवासियों का देश है, बस देश के संविधान संशोधन कर इन विदेशी घुसपेठियों से देश के बेटी बचाओ और जमीन बचाओ के लिए कानून लाकर इनके गलत मंसूबो को नकेल कस दे तो भारत के मूल निवासी हिंदू, मुसलमान और अन्य धर्मो के मूल निवासी सुरक्षित हो जायेंगे, वर्ना इन विदेशी घुसपेठिये लोगों से एक दिन भारत के हर धर्म के मूल निवासी असुरक्षित हो जायेंगे।

भारत हर विदेशी घुसपैठिये के लिए सुरक्षित स्थान है, लेकिन भारत के हर धर्म के मूल निवासियों, विशेषकर भारतीय हिंदुओं के लिए यह अधिक कठिनाई और असमंजस का विषय है, क्योंकि भारत के पड़ोसी देश मुस्लिम बहुल देश हैं, और उन देशों में हिंदू धर्म के लोग सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन यह यहां के भारतीय मूल निवासी मुसलमानों के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए, सदियों पहले अगर भारतीय मुसलमानों को पड़ोसी मुस्लिम देशों में जाना होता, तो वे उस समय चले जाते जब ये मुस्लिम देश भारत से अलग हुए थे, उस समय उनके पास अवसर था, लेकिन वे क्यों नहीं गए, यह सोचने का विषय है? क्योंकि ये भारतीय मुसलमान पड़ोसी मुस्लिम देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत से ज्यादा सुरक्षित जगह नहीं मानते, न ही कभी मान सकते हैं, और यही डर आज है कि सनातनी हिंदुओं का एकीकरण कारगर एकता की ताकत न बन जाए, कहीं जिन्ना जैसे कट्टर सोच मुसलमान नेता या धार्मिक गुरु एक बार फिर भारत के मुसलमानों को तितर-बितर न कर दे। 

क्योंकि भारत में हिंदू एकता अभियान शुरू हो चुका है और भारत सनातनी हिंदुओं के लिए सुरक्षित जगह है, लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश भारतीय मुसलमानों के लिए सुरक्षित देश नहीं हैं, इसलिए भारतीय मुसलमानों को जिन्ना जैसे कट्टर धर्म गुरुओं और राजनीतिक नेताओं की बातों का खंडन करना चाहिए और सभी भारतीय मुसलमानों को इस बात पर जोर देना चाहिए और इन विदेशी घुसपैठिए मुसलमानों को अपने घर भारत से भगाने के लिए सही दिशा में काम करना चाहिए, क्योंकि ये विदेशी घुसपैठिए मुसलमान आपके घर के आसपास बस सकते हैं और आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकते हैं। 

क्योंकि उनका एकमात्र तंत्र धर्म की आड़ में खुद को आर्थिक, राजनीतिक रूप से विकसित करना है और अगर आप उन विदेशी घुसपैठिए मुसलमानों को यह कहकर रियायत देते हैं कि वे आपके धर्म के हैं, तो आने वाले समय में यह आपके लिए गले में खतरे की घंटी की तरह होगा भारतीय मुसलमानों, क्योंकि आपके भारतीय मुसलमानों के अच्छे संस्कारों की तरह ये विदेशी घुसपैठिए संस्कृतिविहीन अमानवीय मुस्लिम लोग हैं। वे आपकी बेटी और आपकी ज़मीन दोनों को असुरक्षित बना देंगे। इसलिए उन्हें अपने आस-पास बसाने से पहले सौ बार सोचें। तभी आप भारतीय मुसलमान सुरक्षित रह पाएँगे। नहीं तो ये विदेशी घुसपैठिए आपको यहाँ भी असुरक्षित बना देंगे।

भारत में अराजकता और गुंडागर्दी का एक तंत्र विकसित हो चुका है। ये विदेशी मुस्लिम घुसपैठिए भारतीय जिहादी मानसिकता के राजनीतिक नेताओं और धार्मिक गुरुओं के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं क्योंकि भारतीय मूल के मुसलमान इन सभी बुरे कामों से दूर रहते हैं क्योंकि भारतीय मुसलमान गंगा जमुनी तहजीब के मूल सिद्धांतों का पालन करते हैं और भारतीय मुसलमान सदियों से भारत के सभी धर्मों के लोगों के साथ भाईचारे के साथ रहते आए हैं। इतिहास गवाह है कि भारतीय मुसलमानों ने मिलकर ब्रिटिश हुकूमत को भारत से खदेड़ने में विशेष योगदान दिया है। और सदियों से अंदर बसे जिहादी मानसिकता वाले विदेशी मुस्लिम घुसपैठिए भारतीय भाईचारे को तोड़ने के लिए जिहादी अभियान चला रहे हैं। इससे भारतीय मूल के सभी धर्मों के लोगों को नुकसान हो रहा है, इसमें हिंदू भी हैं और मुसलमान भी। पीढ़ियों से भारत में रह रहे ये विदेशी घुसपैठिए ही भारत को कमजोर करने में लगे हुए हैं।

आखिर इनका खून न तो भारतीय है और न ही यह भारत का खून बन सकता है। इसलिए इन्हें भारत के मूल लोगों का खून बहाने में मजा आता है। भारत का संविधान और कानून गलत मानसिकता के रूप में इन विदेशी आक्रांताओं की अनैतिक गतिविधियों में उलझा हुआ है, न्यायालयों में मंदिर मस्जिद के विवादों में उलझा हुआ है और हम सभी भारतीय मूलनिवासी सभी धर्मों के लोग अपनी धार्मिक पहचान के नाम पर लड़ रहे हैं। जबकि लड़ाई का मुद्दा इन विदेशी आक्रांताओं के अवैध निर्माण के कारण पैदा हुआ है, जो सदियों तक नासूर बनकर मूलनिवासियों को लड़वाता और मरवाता रहेगा। क्या वे इतना बड़ा पाप छोड़कर चले गए या आज भी इन आक्रांताओं का खून भारत में जिहादी मानसिकता के साथ काम कर रहा है।

भारत के हर मूलनिवासियो को एक और सेफ रहने के मूल सिद्धांत पर चलना चाहिए, क्योंकि आप भारत के हक हिस्से के मालिक है। ये तो विदेशी घुसपेठिये के लिए नुकसान दायक है, जो इनको इनके घर वापसी की ओर ले जायेगा, इसलिए बीजेपी विपक्षी दलों के नेताओं के लिए आज काँटे बने हुए हैं, क्योंकि यही विदेशी घुसपेठिये इनके वोट बैंक का हिस्सा है, जो बीजेपी इसे देश से बाहर करने के लिए एन आर सी और यूसीसी लाकर भारतीय मूलनिवासियों के सभी धर्मो के लोगो को सुरक्षित रखने चाहते हैं, लेकिन ये जिहादी मानसिकता के लोग धर्म के आड़ लेकर इन विदेशी घुसपेठियों को बचाकर देश के मूलनिवासी सभी धर्मो के लोगो को कमजोर करने की मूल सिद्धांत पर काम कर रहे हैं।

इसलिए एक रहो सेफ रहो, न बटेंगे न तो कटेंगे यह शब्द भारत के सभी मूलनिवासियों के लिए एक समान रूप से काम करते हैं, इसलिए भारत के मूल निवासी मुसलमानों को बीजेपी से अलग करने की साजिस विपक्षी दलों के नेताओं की है क्योंकि भारत के मूल निवासी मुसलमानो को डरा कर रखे हुए की बीजेपी मुस्लिम विरोधी पार्टी है जबकि भारत के संविधान हिंदू धर्म के लोगों के साथ साथ भारतीय मुसलमानों के लिए भी समान रूप से काम करती है नकी बीजेपी के अपने उनके कानून है जो भारतीय मूल निवासी मुसलमानों के लिए काम करेगी ये सब बेबुनियादे बातें है जो भारतीय मूल मुसलमानों को समझने की जरूरत है कि हमें विपक्षी दलों के नेता डरा क्यों रहे है?

विदेशी घुसपैठियों को सुरक्षित रखने के लिए विपक्षी दलों के नेता एक अभियान चला रहे हैं, "पीडीए" पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक मुसलमान और संविधान खतरे में है, आरक्षण बचाओ, क्योंकि अगर ये तीनों एक साथ आ गए, तो वे भारत में अपनी सत्ता स्थापित कर सकते हैं और देश को अपनी इच्छानुसार चला सकते हैं। विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेता, और ये "पीडीए" की देश में सबसे बड़ी आबादी हैं, यदि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन उन्हें जाति और धर्म के नाम पर बांटने में सफल हो जाता है, तो पीएम नरेंद्र मोदी के लिए विदेशी घुसपैठियों को छांटना और उन्हें भारत से बाहर निकालना मुश्किल हो जाएगा और उनका एनआरसी, यूसीसी ठंडे बस्ते में चला जाएगा और ये विदेशी घुसपैठिए विपक्षी दलों के लिए एक स्थायी वोट बैंक बन जाएंगे और इन घुसपैठियों की कई इच्छाएं पूरी हो जाएंगी,जो भारतीय मूल के सभी धर्मों के मूल निवासियों के लिए हानिकारक होगा। 

जिसे आज आपको अपनी हित के लिए अपनी सोच बदलनी होगी, अपने लिए, अपनी नई पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए, इन विदेशी घुसपैठियों को उनके मूल स्थानों पर भेजने के लिए सभी भारतीय मूल निवासियों को एकजुट होना राष्ट्रीय हित में सही है, भारतीय मूल निवासी हिंदुओं को भी यह समझना चाहिए। यह समझने की जरूरत है कि भारतीय मूल निवासी मुसलमानों को विशेष योगदान सुनिश्चित करना चाहिए और उनके साथ भाईचारे से सहयोग करना चाहिए, आप उनको अपने से अलग नही कर सकते,क्योंकि यही हमारे आपसी भाईचारा भारत की खूबसुरती है। 

क्योंकि आज मानव मूत्र, थूकने और पत्थर फेंकने का काम भारतीय मूल निवासी मुसलमानों द्वारा नहीं किया जा रहा है यह पूरी तरह से सत्य है, यह सब विदेशी घुसपैठिए मुसलमानों द्वारा किया जा रहा है, ताकि ये विदेशी घुसपैठिए भारतीय मुसलमानों के खिलाफ दुश्मनी करा कर फायदा उठा सकें, और उन्हें जिहादी मानसिकता वाले गद्दार लोगों और राजनीतिक नेताओं द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है, जिन्हें मूल भारतीय लोगों को समझना बहुत जरूरी है। सीएम योगी जी के एक रहेंगे सेफ रहेंगे शब्दों का मनन चिंतन हर भारतीय मूल निवासियो को करनी चाहिए।

यह लेख सभी धर्मों के भारतीय मूलनिवासियों को समर्पित है, आज देश का भाईचारा खतरे में नजर आ रहा है, जबकि भारत की खूबसूरती सभी धर्मों के भाईचारे की एकता में है, जिसे जिहादी मानसिकता वाले लोग नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, इसे बचाना सभी भारतीय मूलनिवासियों की जिम्मेदारी है, हम सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई की मूल विरासत को बचाने की जरूरत है, हम सभी भाई-भाई हैं, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। हमारे आपसी भाईचारे से ही भारत का विकास संभव है।