6 की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार बस ने मचाया कोहराम.... ट्रैफिक बूथ तोड़ा-कई लोगों को कुचला.... भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत.... 12 घायल.... बस ने सड़क पर गुजर रहे कई राहगीरों को रौंद डाला.....




...
डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टाटमिल चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बस ने कई लोगों को कुचल दिया। घटना में 6 लोगों की मौत हुई। यह सड़क हादसा देखकर राहगीरों की रूह कांप गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने घटना पर शोक प्रकट किया। सीएम ने कहा कि प्रशासन को घायलों का इलाज कराने का निर्देश दिया गया है। कानपुर के टाटमिल चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक बस का ब्रेक फेल होने से दर्दनाक हादसा हो गया।
इलेक्ट्रॉनिक बस चौराहे पर खड़े लोगों को रोंदते हुए ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत और 12 लोगों के घायल होने की खबर है। बस घंटाघर चौराहे से किदवईनगर नगर जाने के लिए निकली थी। अचानक बस अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। वहीं, हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कानपुर लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे में राहगीर, वाहन सवारों समेत आसपास के कई दुकानों के बाहर मौजूद लोग घायल हुए हैं। पुलिस फिलहाल बस चालक को तलाश और हादसे की वजह की जांच में जुट गई है। अब तक इस हादसे में 6 व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं कई लोग जो घायल हैं, उनका इलाज जारी है। घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया। उन्होंने लिखा कि कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कानपुर के बाबूपुरवा इलाके में हुए सड़क हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
सीएम योगी ने कहा, "कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।"