भारत ने रचा इतिहास: लॉर्ड्स में पलटा पासा.... टीम कोहली ने दिया 'आजादी का तोहफा'.... लॉर्ड्स के मैदान पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत.... अंग्रेजों को 151 रन से दी पटखनी.... तीसरी बार हुआ ऐसा... ये रहे जीत के हीरो......




डेस्क। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इतिहास रचते हुए 151 रन से जीत हासिल कर ली है. सीरीज में अब भारत 1-0 से आगे हो गया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह केवल तीसरी बार है जब भारतीय टीम को जीत मिली है. आखिरी बार भारत को 2014 में धोनी की कप्तानी में लॉर्ड्स के मैदान पर 95 रन से जीत मिली थी. इसके पहले 1986 में लॉर्ड्स में भारत पहली बार जीता था. 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत को लॉर्ड्स में जीत मिली थी. अब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स में जीत हासिल कर इतिहास दोहरा दिया है.
भारत की इस जीत में केएल राहुल, रहाणे, पुजारा, और भारतीय तेज गेंदबाज रहे. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 120 रन पर आउट हो गई. इससे पहले बुमराह ने रोबिन्सन को आउट करके भारत को 8वीं सफलता दिलाई थी. अब भारत जीत से केवल 1 विकेट दूर है. रोबिन्सन 9 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले सिराज ने कमाल की गेेंदबाजी करके इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. सिराज ने 39वें ओवर में लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी है.
मोहम्मद सिराज ने पहले मोइन अली और फिर अगली ही गेंद पर सैम करेन को लगातार आउट कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. लेकिन अभी दिन के खेल में 9 ओवर का गेम शेष है. इससे पहले चाय के तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल किया थी और तीसरी ही गेंद पर कप्तान रूट को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया था. कप्तान रूट 33 रन बनाकर आउट हुए.
सिराज ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए. रोरी बर्न्स शून्य पर पवेलियन लौटे. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया. इसके बाद डॉम सिबली भी शून्य पर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया. हसीब हमीद को इशांत शर्मा ने LBW किया. वे 9 रन बनाकर आउट हुए. इशांत ने जॉनी बेयरस्टो (2) को LBW कर पवेलियन की राह दिखाई. उनके आउट होते ही टी-टाइम की घोषणा कर दी गई. टी-टाइम के बाद बुमराह ने जो रूट को आउट किया. वे 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली ने स्लिप में रूट का कैच लिया. सिराज ने 39वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए उन्होंने मोइन अली और सैम करन का विकेट लिया.