CG दिव्यांग हॉस्टल में किशोरी से रेप: दिव्यांग हॉस्टल में किशोरी से अनाचार..... 6 अन्य बच्चियों से छेड़छाड़.... एक आरोपी खुद दिव्यांग.... दो आरोपी हिरासत में........

CG दिव्यांग हॉस्टल में किशोरी से रेप: दिव्यांग हॉस्टल में किशोरी से अनाचार..... 6 अन्य बच्चियों से छेड़छाड़.... एक आरोपी खुद दिव्यांग.... दो आरोपी हिरासत में........

जशपुर। दिव्यांग बच्चियों के लिए बने छात्रावास में केयर टेकर और चौकीदार ने रात को शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया। दिव्यांग हॉस्टल में किशोरी से रेप और अन्य 6 बच्चियों के साथ छेड़छाड़ हुई। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एक बच्ची के साथ बलात्कार और 6 बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई है। पुलिस ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जिसके द्वारा भी इस तरह की हैवानियत की गई है। 

 

 

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित दिव्यांग बच्चियों के लिए बने छात्रावास में बच्चियों के छात्रावास केयर टेकर और चौकीदार द्वारा रात को शराब पीकर जमकर उत्पात मचाते हुए वहां रहने वाली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और जोर जबरजस्ती की। जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने कड़ा रुख दिखाते हुए एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे को महिला टीम के साथ छात्रावास भेजा। 

 

 

दिव्यांग बच्चियों से संवाद करने के लिए साथ में दुभाषिया भी भेजा। चल रही जांच के बाद वहां रह रही 6 बच्चियों ने पूरा घटनाक्रम बता दिया। जिससे घटनाक्रम में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। जशपुर कोतवाली में इसकी रिपोर्ट लिखी गई। आरोपी दिव्यांग बच्चों के छात्रावास में कार्यरत है। एक आरोपी खुद दिव्यांग है। एक केयर टेकर है। तो दूसरा चौकीदार है।