सीपीएल के फाइनल मुकाबले में अबूझमाड़ की टीम ने फिल फाइटर बिलासपुर को दी करारी मात
सुकमा -छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में अबूझमाड़ टाइगर vs बिलासपुर के मध्य मैच भिलाई में खेला गया जिसमें उधोग मंत्री कवासी लखमा जी एवं युवा खेल मंत्री उमेश पटेल जी ने मैच का आनंद लिया बस्तर संभाग की टीम को हौसला अफजाई करने अपने बिज्जी शेडयूल एवं प्रोटोकॉल को छोड़ देर रात तक मैच देखने पहुचे
उन्होंने कहा कि बड़े शहरो में खिलाड़ियों के सर्व सुविधा युक्त ग्राउंड पिच,कोच स्टेडियम, लाईट आदि सुविधा होती है लेकिन हमारे बस्तर के बच्चे कभी भी नाईट मैच नही खेले ग्राउंड का अभाव पिच आदि न होने के बावजूद छत्तीसगढ़ की बड़े बड़े शहरो की टीमो को हराकर फाइनल जीतना यह काबिलयत तारीफ है आने वाले समय में खिलाड़ियों के सर्व सुविधा युक्त खेल का वातावरण बनाएंगे जिससे कि और हौनहार बच्चे खेल के माध्यम से बस्तर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकेंगे
उमेश पटेल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा हमारे दोनों प्रभार संभाग की टीम पहुची जिसमे आबकारी मंत्री जी के प्रभार संभाग की टीम जीती और कहा कि हमने सोचा भी नही था कि बस्तर जैसे क्षेत्र से बच्चें यहां आकर इतना अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन इनके खेल ने सभी छत्तीसगढ़ वासियो का दिल जीत लिया लगा भी नई की यह खिलाड़ी अंदरूनी क्षेत्र के यह खिलाड़ी इतना बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे संभाग की टीम को बधाई देता हूं हमारे मंत्री कवासी लखमा जी का भी जो इन खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने देर रात तक मैदान पे डटे रहे मै उम्मीद करता कि हमारा कल बहुत ही अच्छा होगा।
देवेंद्र यादव भिलाई विधायक ने बस्तर की जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि कम संसाधन में इतना अच्छा खेल खेलना काबिलयत ये तारीफ है मुझे पता चला कि सुकमा ,बस्तर,नारायणपुर, बीजापुर आदि जिला के अंदरूनी क्षेत्र से लड़के खेल रहे है हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी युवाओ को आगे लाने के लिए राजीव मितान क्लब के गठन कर प्रदेश के युवाओं को एक स्टेज देने का कार्य किया है इसके क्लब के माध्यम बहुत ज्यादा ऊर्जावान खिलाडी निकल कर आएंगे
इस दौरान नीता लोधी जी पूर्व महापौर, भाटिया जी ओलपिंक संग के अध्यक्ष परवीन जैन जी, दुर्गेश राय जी निखिल जी रवि पांडे जी, आदि मौजूद थे
