रीको फोर्थ फेस में ग्यारह हज़ार केवी के दो विधुत पोल टूटकर सड़क पर गिरे, बड़ा हादसा टला




-रीको फोर्थ फेस में ग्यारह हज़ार केवी के दो विधुत पोल टूटकर सड़क पर गिरे, बड़ा हादसा टला
-भीलवाड़ा के रीको फोर्थ फेस का है मामला
-फैक्ट्री परिसर में छायादार पीपल का था पेड़
-वस्त्रनगरी में बाल-बाल बचे लोग
-दोपहिया वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त
(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर के रीको फोर्थ फेस में मंगलवार दोपहर को 11 हज़ार केवी के दो विधुत पोल टूटकर सड़क पर गिर गए, इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मार्ग बाधित होने के कारण लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को रीको फोर्थ फेस में मुकुंद फैक्टरी द्वारा चालू लाइन के दौरान फैक्टरी परिसर में स्थित पीपल के पेड़ को काटने के दौरान 11 हजार केवी के दो विधुत पोल सड़क पर आ गिरे, जोरदार आवाज हुई, घटना के दौरान एक राहगीर ने सतर्कता दिखाते हुए भागकर अपनी जान बचाई, क्षेत्र में खड़े दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त
हुए है, इस हादसे को लेकर क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, गनीमत रही की वस्त्रनगरी में कोई बड़ी घटना होने से टल गई, घटना के दौरान आस-पास क्षेत्र में काफी संख्या में लोग बैठे हुए थे, आस-पास के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले वाहनों के पहिए थम गए। देखते ही देखते लंबा जाम लग गया। प्रत्यकदर्शियों का कहना था कि रीको फोर्थ फेस में स्थित मुकुंद फैक्टरी द्वारा चालू लाइन के दौरान फैक्ट्री परिसर में छायादार पेड़ को काटने के दौरान यह हादसा हुआ है, उनका कहना यह भी था कि चालू लाइन के दौरान फैक्ट्री मालिक पेड़ काटने की जिद पर अड़ा हुआ था, इसी जिद की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।