शहर को स्वचछ व सुंदर बनाने के लिए निगम प्रशासन लगातार सफाई को लेकर गंभीरता से किया कार्य

शहर को स्वचछ व सुंदर बनाने के लिए निगम प्रशासन लगातार सफाई को लेकर गंभीरता से किया कार्य

जगदलपुर। इसी तारतम्य मे आज महापौर श्रीमती स फीरा साहू ने शहर के चार जोन की सफाई के लिये ट्राली डस्टबिन का वितरण स्वचछता जोन प्रभारियों  को वितरित किया।जिसमे एम आई सी सुशीला बधेल, पार्षद पंचराज सिंह, बलराम यादव आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल उपस्थित थे। 

महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया ट्राली डस्टबिन वितरण करने का मुख्य उद्देश्य शहर के मुख्य मार्गों मे हमारे निगम के स्वचछता महिला कर्मचारियों द्वारा जिनके द्वारा सुबह झाडू लगाने के साथ उस कचरें को तत्काल ट्राली डस्टबिन मे डालेगें, जिससे महिला सफाई कर्मचारियों द्वारा मार्गों की सफाई कर तत्काल उस कचरे का निष्पादन होगा, जिससे मार्गों की सडकों की सफाई कर उस  कचरे उठाकर डस्टबिन मे रखना होगा। 

निगम प्रशासन शहर को स्वचछ व सुंदर बनाने लगातार कार्य कर रहा है । स्वचछता पखवाड़े के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। हम सभी के सहभागिता से हम हमारे शहर को स्वचछ व सुंदर बना सकते है।

इस दौरान स्वचछता विभाग के हेमंत श्रीवास, अजय बनिक,संदीप विवेकर,दमोदर, सुशील कर्मा व अन्य उपस्थित थे।