अहमदाबाद में संत उमाकांत महाराज ने कीड़ा,मकोड़ा सांप,बिच्छू की योनि से छुटकारा पाने का रास्ता नामदान की अमृत वर्षा...




अहमदाबाद में संत उमाकांत महाराज ने कीड़ा,मकोड़ा सांप,बिच्छू की योनि से छुटकारा पाने का रास्ता नामदान की अमृत वर्षा
अहमदाबाद : गुजरात से अभी खबर आ रही है अहमदाबाद से जहां उज्जैन से त्रिकालदर्शी संत उमाकांत जी महाराज ने बाबा जयगुरुदेव जी के मासिक भंडारे के अवसर पर बताया कि दो चीज सत्य है-मौत और परमात्मा।जब मौत आएगी तब आप कुछ कर नहीं सकते हैं। न भगवान को प्राप्त कर सकते है, न अपने खान-पान चाल चलन को सही कर सकते हैं, न किसी की सेवा कर सकते हैं। इसलिए मौत को सामने रखते हुए, पता नहीं कब आंख बंद हो जाए।
अगर शरीर के लिए ही सब कुछ करते रहे तो आपको कीड़ा मकोड़ा सांप बिच्छू की योनियों में जाना ही पड़ेगा। समय निकाला जा रहा है जल्दी करो, आपने मनुष्य शरीर प्रभु से मांगा था, भगवान के भजन करने और उनकी प्राप्ति के लिए।भगवान की पहचान कराने के लिए कोई न कोई महापुरुष संत इस धरती पर आया करते हैं। उन्हें खोजो।