Vastu Tips for Money : करियर और कमाई में उन्नति के लिए वास्तु अनुसार घर में रखें ये 10 मूर्तियां, रातों-रातों चमकेगी किस्मत, होगी पैसों की बरसात....
Vastu Tips for Money: Keep these 10 idols in the house according to Vastu for advancement in career and earning, luck will shine overnight, there will be rain of money.... Vastu Tips for Money : करियर और कमाई में उन्नति के लिए वास्तु अनुसार घर में रखें ये 10 मूर्तियां, रातों-रातों चमकेगी किस्मत, होगी पैसों की बरसात....




idols for home according to Vastu :
नया भारत डेस्क : वास्तु विज्ञान में बताया गया है कि जिस तरह सात रंगों का जीवन पर प्रभाव दिखता है उसी प्रकार 10 ऐसी मूर्तियां भी हैं जिनका जीवन पर शुभ प्रभाव दिखता है। अक्सर लोग घर की सजावट करने के लिए अलग-अलग तरह की मूर्तियां रखना पसंद करते हैं. इनमें कुछ भगवान की मूर्तियां होती हैं तो कई जानवर आदि की प्रतिमाएं होती हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन मूर्तियों को घर पर रखने के पीछे भी वास्तु दोष हो सकता है. अर्थात गलत मूर्ति रखने से इसका नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर पर किन मूर्तियों को रखना शुभ होता है : (Vastu Tips for Money)
वास्तु शास्त्र में घर के लिए कई जरूरी जानकारियां दी गई हैं. कई बेहद कारगर उपाय भी बताए गए हैं. वास्तु के हिसाब फिट घर में हमेशा बरकत आती है और नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है. ऐसे ही वास्तु के मुताबिक घर में कुछ मूर्तियां रखने के लिए भी कहा गया है. इन प्रतिमाओं को घर में रखने से कई तरह के लाभ होते हैं. आइये आपको वास्तु के अनुसार घर में रखी जाने वाली मूर्तियों के बारे में बताते हैं : (Vastu Tips for Money)
गणेश जी की मूर्ति :
घर, दुकान, ऑफिस में वास्तु दोष को दूर करने के लिए गणेशजी की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि श्री गणेश की प्रतिमा या चित्र में उनकी सूंड बाएं तरफ घुमी हुई होनी चाहिए. घर में बैठे हुए गणेश जी की और ऑफिस में गणपति जी की खड़े मुद्रा में मूर्ति लगानी चाहिए. इससे कार्य में स्थिरता आने की संभावना रहती है. (Vastu Tips for Money)
हनुमानजी की मूर्ति :
घर में हनुमानजी की मूर्ति रखने का भी विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु के अनुसार पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति घर में रखने से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते हैं. धन संपत्ति में भी अपार वृद्धि होती है.
श्रीकृष्ण और राधा की मूर्ति :
घर में श्रीकृष्ण और राधाजी की मूर्ति रखने से कभी भी पैसे की कमी नहीं होती. इस उपाय से मां लक्ष्मी आपके घर पर कृपा बनाएंगी और परिवार के सदस्यों में झगड़ा नहीं होगा. (Vastu Tips for Money)
हाथी की मूर्ति :
घर में हाथी की मूर्ति रखने से अच्छा फल मिलता है. ठोस चांदी की या पीतल की हाथी की मूर्ति घर में जरूर रखनी चाहिए. हाथी को ऐश्वर्य का प्रतीक बताय गया है. बेडरूम में हाथी की पीतल की मूर्ति रखने से पति-पत्नी के बीच झगड़ा नहीं होता और प्यार बढ़ता है. वहीं, चांदी की हाथी की मूर्ति रखने से राहु से जुड़े सभी दोष दूर भागते हैं. (Vastu Tips for Money)
घोड़े की मूर्ति :
फेंगशुई के मुताबिक घर में घोड़े की मूर्ति रखने से तरक्की का आगमन होता है. दौड़ते घोड़े की मूर्ति गति, सफलता और ताकत की प्रतीक होती है. जीवन में रुकी हुई तरक्की को धक्का लगाने के लिए यह उपाय कारगर बताया गया है. नौकरी-व्यापार में की दिक्कतें भी इससे दूर होती हैं. नकारात्मक उर्जा को खत्म करने के लिए भी ये उपाय सुझाया गया है. फेंगशुई यह भी कहता है कि घर में घोड़े की मूर्ति से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. (Vastu Tips for Money)
हंस की मूर्ति :
घर में हंस की मूर्ति अतिथि कक्ष में रखने चाहिए. इससे धन-समृद्धि की संभावनाएं बढ़ती हैं. यह भी कहा गया है कि हंस की मूर्ति से घर में हमेशा शांति बनी रहती है. दो हंसों या दो बत्तख या दो सारस के जोड़े की मूर्ति रखने से पति-पत्नी के बीच झगड़ा नहीं होता. (Vastu Tips for Money)
कछुआ की मूर्ति :
कछुए की मूर्ति रखने से उन्नती के साथ धन-समृद्धि का योग बनने लगता है. इसे रखने से उम्र भी लंबी होने की बात कही गई है. कछुए की मूर्ति को पूर्व और उत्तर दिशा रखना चाहिए. ध्यान देने वाली बात यह है कि कछुआ किसी मेटल का होना चाहिए.. लकड़ी का नहीं. (Vastu Tips for Money)
मछली की मूर्ति :
घर में एक्वेरियम में मछली रखने से ज्यादा अच्छा मछली की पीतल या चांदी की मूर्ति रखना बताया गया है. वास्तु और फेंगशुई दोनों के अनुसार मछली की मूर्ति घर में रखने से खुशहाली और शांति आती है. अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि, धन और शक्ति के लिए मछली की मूर्ति का उपाय बताया गया है. इसे घर की उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना चाहिए. (Vastu Tips for Money)
गाय के बछड़े की मूर्ति :
घर में बछड़े को दूध पिला रही कामधेनु गाय की पीतल की मूर्ति भी रखनी चाहिए. इससे संतान प्राप्ति के योग बनते हैं. इतना ही नहीं मानसिक शांति के लिए भी इसे सटीक उपाय बताया गया है. पढ़ने-लिखने वाले छात्रों के लिए यह मूर्ति एकाग्रता लाती है. (Vastu Tips for Money)
ऊंट की मूर्ति :
ऊंटी की मूर्ति भी घर में रखने का प्रचलन है. ऊंटों के जोड़े की मूर्ति को ड्राइंगरूम या लिविंग रूम में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखा जाता है. ऊंट कठिन परिश्रम का प्रतीक है. करियर में उन्नती हेतु या व्यावसायीक प्रतिष्ठानों में ऊंटों की मूर्ति या तस्वीर रखी जाती है. यह मन को स्थिर रखकर सफलता प्रदान करता है. परिवार के लोग मानसिक रूप से सुदृड़ और रिलैक्स रहते हैं. (Vastu Tips for Money)
तोते की मूर्ति :
वास्तु के अनुसार तोते की मूर्ति या तस्वीर को अध्ययन कक्ष में रखना चाहिए या जहां बच्चे पढ़ाई करते हैं वहां रखना या लगाना चाहिए। तोता पालना नहीं चाहिए बल्की उसी तस्वीर या प्रतिमा घर में रखने से फायदा होता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर को लगाने से पढ़ाई में बच्चों की रुचि बढ़ती है, साथ ही उनकी स्मरण क्षमता में भी इजाफा होता है। तोता प्रेम, वफादारी, लंबी आयु और सौभाग्य का प्रतीक होता है। अगर आप घर में बीमारी, निराशा, दरिद्रता और सुखों का अभाव महसूस कर रहे हैं तो तोते का चित्र या मूर्ति घर में स्थापित करें। पति और पत्नी में प्रेम संबंध स्थापित करने के लिए भी फेंगशुई के अनुसार तोते के जोड़े को स्थापित किया जाता है। फेंगशुई के अनुसार तोता 5 तत्वों का संतुलन स्थापित करने में मददगार साबित होता है। (Vastu Tips for Money)