इमरान खान व मनीष मंडोवरा ने जीता स्वर्ण पदक

इमरान खान व मनीष मंडोवरा ने जीता स्वर्ण पदक

-राजस्थान स्टेट डेडलिफ्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित

-ऑक्सफिट जिम के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग 

- उदयपुर जिला पावर लिफ्टर एसोसिएशन द्वारा किया गया आयोजन 

भीलवाडा। उदयपुर शहर में आयोजित हुई राजस्थान स्टेट ओपन डेडलिफ्ट व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में ऑक्सफिट जिम के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच इरफान शेख ने बताया कि, राजस्थान स्टेट ओपन डेडलिफ्ट और बेंच प्रेस प्रतियोगिता में ऑक्सफिट जिम की तरफ से 90 किलो भर वर्ग में इमरान खान ने स्वर्ण पदक एवं ऑल ओवर टाइटल प्राप्त किया और 55 किलो भर वर्ग में मनीष मंडोवरा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दोनों पदक विजेताओं ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मेहनत, अपने परिजनों व अपने कोच इरफान शेख को दिया।