बंजारा समाज के वेशभूषा और समाज की बोली को महत्व दें- महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राधा नायक




सुकमा :- आज दिनांक 27/10/2021को ऑल इंडिया बंजारा समाज के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती राधा नायक के द्वारा नगर पंचायत दोरनापाल में बंजारा समाज के महिलाओं के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक लिया और समाज के महिलाओं को बताया गया कि अपने समाज के वेशभूषा नहीं भूलना चाहिए और अपने घर में अपने बच्चों के साथ अपने ही समाज की बोली से ही हमेशा बात करना चाहिए और हमारी बेटी शिक्षित होने से परिवार व समाज भी शिक्षित होगा हमें भी सरकार द्वारा 33% महिलाओं को आरक्षण दिया गया है हमें समाज के प्रति और समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इस बैठक में उपस्थित रहे महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती राधा नायक ,महिला प्रकोष्ठ सुकमा जिला अध्यक्ष सरला नायक, सुनीता नायक फुली नायक, सरिता ,बिखरी ,सुनीता ,मुन्नी सरोजा ,देवी ,पद्मा अनीता ,कौशल्या आदि बंजारा समाज के महिलाए उपस्थित रही।