नौकरी छोड़ किया बिजनेस: IIM पासआउट लड़की ने अमेरिका की नौकरी छोड़ शुरू किया ये बिजनेस.... आज सालाना कमा रही 90 लाख रुपये..... जानें कैसे आया ये आइडिया?......




नई दिल्ली। IIM पासआउट लड़की ने अमेरिका की नौकरी छोड़ खेती और डेयरी शुरू किया। आज सालाना 90 लाख रुपये कमा रही। अजमेर की रहने वाली अंकिता कुमावत ने साल 2009 में आईआईएम कोलकाता से एमबीए किया और इसके बाद जर्मनी के अलावा अमेरिका में करीब पांच साल तक नौकरी की। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर पिता की खेती और डेयरी का काम संभाला। अंकिता ने अपनी कंपनी शुरू की और 7 साल बाद उनकी कंपनी का टर्नओवर 90 लाख पहुंच गया। अंकिता कहती हैं कि पांच साल तक जर्मनी और अमेरिका में अच्छी-अच्छी कंपनियों में नौकरी करने के बाद तय किया कि गांव लौटकर पापा की मदद करनी चाहिए।
साल 2014 में अंकिता अजमेर लौट आईं और पिता के साथ डेयरी फार्मिंग और ऑर्गेनिक फार्मिंग का काम करना शुरू किया। अजमेर वापस आने के बाद अंकिता ने नई टेक्नोलॉजी पर जोर दिया और सोलर सिस्टम के अलावा ड्रिप इरिगेशन टेक्निक डेवलप किया। इसके साथ ही उन्होंने कई संस्थानों से ट्रेनिंग भी ली और मार्केटिंग पर फोकस किया। जब अंकिता 3 साल की थी, तब उन्हें जॉन्डिस हो गया था। डॉक्टर ने अंकिता को प्योर फूड और प्योर मिल्क देने की बात कही, लेकिन अंकिता के पिता को प्योर मिल्क नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपनी गाय पाल ली और अंकिता जल्द ही ठीक हो गईं।
इसके बाद उनके दिमाग में दूध के साथ अन्य प्योर प्रोडक्ट का आइडिया आया, लेकिन नौकरी की वजह से वह कोई काम शुरू नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि उनके पास आमदनी को कोई और जरिया नहीं था। अंकिता के पिता ने नौकरी के साथ ही थोड़ी बहुत खेती शुरू की और गाय भी रखना शुरू कर दिया। इसके बाद धीरे-धीरे गायों की संख्या बढ़ती गई और उन्होंने आसपास दूध बेचना शुरू कर दिया। साल 2009 में जब अंकिता की नौकरी लगी तब उनके पिता ने अपनी नौकरी छोड़ दी और पूरा समय ऑर्गेनिक प्रोडक्ट में देने लगे।