CG ब्रेकिंग: SEX से किया इनकार तो सोशल मीडिया पर बनाई दोस्त की पत्नी की फेक ID.... मोबाइल नंबर और फोटो डालकर लिख दिया कॉल गर्ल.... फिर जो हुआ.... पति के दोस्त की 'गंदी' हरकत जान हो जाएंगे हैरान.....




दुर्ग। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर, अश्लील फोटो अपलोड कर सोशल मिडिया में वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की पत्नी से बदला लेने के लिए 'गंदी' हरकत पर उतर आया। आरोपी ने महिला की फेसबुक पर फर्जी ID बनाई। उस पर महिला के फोटो के साथ मोबाइल नंबर भी डालकर कॉल गर्ल लिख दिया। महिला के पास जब कॉल आने लगे तो उसे इस फर्जीवाड़े का पता चला।
महिला के नाम का फेक फेसबुक आईडी बनाकर प्रार्थिया का फोटो लगाकर अश्लील फोटो सोशल मिडिया में वायरल करने तथा ऐसा करने से मना करने पर अश्लील गाली गलोच करने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध 138/2021 धारा 294,323,509(ख) भादवि, 66(ग), 67 आईटी एक्ट का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नेवई निवासी महिला करीब दो साल से अपने पति से अलग रह रही है। उसके पास मोबाइल पर कुछ समय से अचानक कॉल आने लगे। कॉल करने वाले उससे अश्लील बातें करते।
परेशान होकर महिला ने मई में थाने में FIR दर्ज करा दी। इसमें महिला ने पति से विवाद होने के कारण उस पर ही इस सब के लिए संदेह जताया। शुरुआती जांच में पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन कुछ खास सामने नहीं आया। पति के दोस्त ने बताया कि सारी पोस्ट उसी ने की है। नंबर भी उसी ने डाले थे। वह और महिला का पति दोनों एक साथ काम करते थे। एक दिन महिला से बात करने के लिए उसके पति ने किशोर का मोबाइल लिया, जिससे उसके पास नंबर आ गया।
इसके बाद से ही वह महिला को कॉल करता और प्यार का झांसा देकर संबंध बनाने की बात करता था। महिला ने उसे मना किया तो बदला लेने उसने ऐसी हरकत की। पुलिस टीम तैयार तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी किशोर कुमार साहू पिता विचित्र कुमार साहू उम्र 22 साल साकिन ग्राम पाउवारा प्रकाश सायकल स्टोर के पास चौक मचांदुर थाना उतई जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है।