भारत को विकास शील देश बनाना है तो, देश के हर व्यक्ति मेहनत कस व नव निर्माण के दिशा की ओर आगे बढ़ना चाहिए.

If India has to be made a developing country

भारत को विकास शील देश बनाना है तो, देश के हर व्यक्ति  मेहनत कस व नव निर्माण के दिशा की ओर आगे बढ़ना चाहिए.
भारत को विकास शील देश बनाना है तो, देश के हर व्यक्ति मेहनत कस व नव निर्माण के दिशा की ओर आगे बढ़ना चाहिए.

NBL, 17/09/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. If India has to be made a developing country, then every person of the country should work hard and move towards the direction of new construction.

भारत को विकासशील देश बनाना चाहते है तो, एक काम करो अपने शरीर व दिमाग का इस्तेमाल करें, और अपने भाग्य के निर्माता आप स्वयं बने और आप बन जाएं नवनिर्माण कर्ता, वह सब आपके है, जो आप चाहते है,बस आप अपने अंदर उनको प्राप्त करने के लिए कर्म, ऊर्जा, विचार प्रबल इच्छा शक्ति होनी चाहिए, पढ़े विस्तार से... 

आज जो विकास दिख रहा है, देश के अंदर वह कुछ गिने चुने हुए लोगों के बल पर दिख रहा है, जिसको मिटाने के लिए आप और हम लगे हुए हैं, कुछ कर तो सकते नही हम लोग जो कर दिया हम लोगों के अच्छे जीवन के लिए उनको भी हम कुछ मुर्ख मिटाने के लिए लग जाते है, तो कहा से देश व अपना विकास होगा। 

आज भारत देश के भीतर बहुत से लोग पर पोषित जीवन जी रहे है, जो मेहनत करने से कतराते है, रोजगार उनके लिए बेकार है, जो उनके घर के मुखिया मेहनत करके ला रहे हैं, उनके ही मेहनत के रकम से पाँच लोगो का जीवन चल रहे हैं, भले ही उनके घर में नवजवान बेटा व भाई रहता हो, लेकिन एक ही उनके सहारा है, वह है घर के मुखिया जो जी तोड़ मेहनत कर उन नवजवान युवको का ख्याल रखते हैं, उपर से उनके लिए टेंशन भी है मेरे बेटा व मेरा भाई पढ़े लिखे हुए हैं, उनको सरकारी नौकरी मिलेगा की नहीं और इन लोग इतने ज्यादा पढ़े लिखे हैं जिसको मै छोटे मोटे काम में लगा नहीं सकता यही सोचना हमारे विकास के लिए बाधक है। इसी सोच के कारण आज भारत देश बेरोजगारो से भरा पड़ा हुआ है। 

आज देश का राजनीति में..जैसे आज वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश दुनिया के सामने भारत देश का मान बढ़ा रहे हैं, और छोटे छोटे कार्यो को करके अपने देश को मजबूत बना रहे हैं, जो सदियों से भारत को गरीब दिन हिन कमजोर देश के नजरों से दुनिया देखता था, उसी भारत को आज विकासशील देश ताकतवर देश के नजरों से विश्व देख रही है, और इसका श्रेय देश के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है, जो देश के 135 करोड़ देशवासियों का सम्मान को बढ़ाते है , और यही सम्मान सब चाहते हैं। 

लेकिन आज राजनीतिक फायदा के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा अनाप शनाप शब्दों में बोलते रहते हैं, कल तो एक टीवी चैनल के डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता पीएम नरेंद्र मोदी को पटक पटक कर मारने की बात कर रही थी, इतना गिर गया है देश की राजनीति।  जो बड़े छोटे का भेद नहीं जानते और देश ऐसे लोगों को अपना कीमती वोट कैसे देंगे जो अपना चरित्र खुद देश के सामने दिखा रही हैं मै कितना अच्छा हूँ या कितना बुरी हूँ। यही दुष्प्रभाव को देश देख रहे हैं, तो आपको राजनीतिक फायदा कहा से मिलेगा, पीएम मोदी देश के हर वर्ग के लोगों का सम्मान कर रहे हैं और पूरे देश वासियों का प्रधान मंत्री है और आज उनके सर मे देश का राजशाही ताज सजा हुआ है, जिसको आप विपक्षी दलों के नेता एक गरीब चाय वाले समझते हो, और उनके सम्मान की जगह अपमान करते रहते हैं,  आप अपमान करने वाले को क्या भोगना पड़ रहा है, ये आप लोग खुद देख रहे हैं। और देश बोल रहे हैं मोदी है तो देश मे सब कुछ मुंकिन है। जैसे पीएम मोदी जीरो से हीरो बना वैसे ही देश के नव युवक ठान ले हम भी अब अपना व देश के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत व अपने कर्म के अनुसार अपना तकदीर व तस्वीर बदल देंगे, और अपने भाग्य का निर्माता हम स्वयं बनेंगे, तो देश मे कोई बेरोजगारी नहीं रहेगी और कोई भी काम छोटे बड़े नहीं होता, जो हमें सबल बना दे वही हमारे उन्नति का मार्ग है, उच्च शिक्षा आपके रोजगार को आगे बढ़ाने में योगदान देगी व आप छोटे से रोजगार को नया रूप में बदल सकते हैं, आप अपना क्षमता बढ़ा सकते हैं, और आपके इस काम से आपके परिवार में व इस देश मे आपका सम्मान बढ़ेगा। और आप कई बेरोजगारो का स्मार्ट आइडल बनें और स्टार्टअपइंडिया की तहत जोड़ने का प्रयास करें, बेरोजगार नवयुवको को और गिरना उठना व सम्भलना हम मनुष्य का जन्म सिद्ध अधिकार है, बस आप अपने लक्ष्य की ओर चलते हुए आगे बढ़े पीछे मुड़ कर ना देखे गरीबी को बाय बाय बोलकर उन्नति के शिखर को छु लेवे, आपके कर्म अटल अमर है। बस आपके अंदर धर्म, कर्म, मर्म होनी चाहिए देश के सभी धर्म के लोगों के लिए, आपके तप व तपस्या रंग लायेगा,जैसे मिसाईल मेंन महामहिम पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी की तरह जो सर्व जन हित कारी महापुरुष थे पूरे राष्ट्र के लिए, वैसे आप हो।