आईईडी ब्लास्ट ब्रेकिंग - मार्ग अवरूद्ध करने के लिए भेज्जी मार्ग पर कोत्ताचेरू वा गोरखा के बीच पुल पर नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट




सुकमा - छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर पुल उड़ाने की कोशिश की है।
दरअसल सुकमा जिले के कोंटा तहसील के अंतर्गत आने वाले भेज्जी मार्ग पर कोत्ताचेरू वा गोरखा के बीच एक पुल पर नक्सलियों ने आईईडी लगा कर ब्लास्ट कर मार्ग अवरूद्ध करने की कोशिश की है बीते कुछ महीनों में नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों में कई नए कैंप स्थापित किया गया है और कई कैम्प निर्माणधीन है इन नए कैंपों के निर्माण को रोकने के मंशे से नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर पुल को छतिग्रस्त करने की कोशिश की है। हालांकि इस ब्लास्ट से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल के लिए डीआरजी के जवानों को भेजा गया जिसके बाद जवानों ने जवाबी करवाई करते हुए सुबह से पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।
इस घटना की पुष्टि सुकमा पुलिस अधिक्षक सुनील शर्मा ने की है।