Hyundai Motor India IPO: आने वाला है अब तक का सबसे बड़ा IPO! बड़ी तैयारी में हुंडई मोटर इंडिया, जाने पूरी डिटेल...

Hyundai Motor India IPO: The biggest IPO till date is coming! Hyundai Motor India in big preparation, know complete details... Hyundai Motor India IPO: आने वाला है अब तक का सबसे बड़ा IPO! बड़ी तैयारी में हुंडई मोटर इंडिया, जाने पूरी डिटेल...

Hyundai Motor India IPO: आने वाला है अब तक का सबसे बड़ा IPO! बड़ी तैयारी में हुंडई मोटर इंडिया, जाने पूरी डिटेल...
Hyundai Motor India IPO: आने वाला है अब तक का सबसे बड़ा IPO! बड़ी तैयारी में हुंडई मोटर इंडिया, जाने पूरी डिटेल...

Hyundai Motor India IPO:

 

नया भारत डेस्क : दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में सूचीबद्ध होने की तैयारी कर रही है. कंपनी दिवाली के आसपास यानी अक्टूबर-नवंबर में आईपीओ लॉन्च कर सकती है. इस तैयारी से जुड़े लोगों के मुताबिक कंपनी करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर बेचेगी. इस हिसाब से प्रस्तावित आईपीओ करीब 25 हजार करोड़ रुपये का होगा. अगर ऐसा हुआ तो यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. 2022 में सरकार ने LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेच दी. इसके लिए करीब 21 हजार करोड़ रुपये का IPO लाया गया. (Hyundai Motor India IPO)

चौथी सबसे बड़ी लिस्टेड ऑटो कंपनी होगी (Hyundai Motor India IPO)

हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के लिए कई बैंकों से बातचीत कर रही है. अगर हुंडई मोटरभारत के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होती है, तो यह मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद चौथी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी होगी. मारुति के बाद हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है. (Hyundai Motor India IPO)