जॉय मेकर्स फाउंडेशन द्वारा हाइजीनिक ड्राइव का किया आयोजन




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। जॉय मेकर्स फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा रविवार को हाइजीनिक ड्राइव का आयोजन किया गया। संस्थान के साकेत गगरानी व प्रवीण गहलोत ने बताया कि, टीम ने कच्ची बस्ती में बच्चों को दातुन करना, हाथ धोना सिखाया एवं शरीर साफ रखना आदि तरीके बताये। संस्थान द्वारा तेल, साबुन, पेस्ट, ब्रश, क्रीम आदि भी बांटे गए। इस दौरान अजय माहेश्वरी, गोविंद सिंह, ऋषभ निगम, निलेश शर्मा, ऋतु मुखीजा, संस्कृति चित्रकार, मिनाक्षी नाथ, यायिन माहेश्वरी, आयुषी काबरा, पंकज सेन, जया भदादा, मुकेश लालवानी आदि मौजूद थे।