भारत के अन्य अधिकारी तथा जापानी पक्ष के लोग मास्क पहने हुए हैं, लेकिन पीएम मोदी मास्क नहीं पहने है, इस पर तरह-तरह के कमेंट आने लगा.

Other officials of India and people from the Japanese side are wearing masks,

भारत के अन्य अधिकारी तथा जापानी पक्ष के लोग मास्क पहने हुए हैं, लेकिन पीएम मोदी मास्क नहीं पहने है, इस पर तरह-तरह के कमेंट आने लगा.
भारत के अन्य अधिकारी तथा जापानी पक्ष के लोग मास्क पहने हुए हैं, लेकिन पीएम मोदी मास्क नहीं पहने है, इस पर तरह-तरह के कमेंट आने लगा.

NBL, 25/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Other officials of India and people from the Japanese side are wearing masks, but PM Modi is not wearing a mask, various comments started coming on this.

जापान में संपन्न हुई क्वाड देशों की बैठक में हिस्सा लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बैठक के दौरान मास्क नहीं लगाए होने की तस्वीर पर भारत में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, पढ़े विस्तार से... 

उस बैठक में पीएम मोदी के साथ गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत भारत के अन्य अधिकारी तथा जापानी पक्ष के लोग मास्क पहने हुए हैं।

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी. ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर पूछा है कि "सभी ने Mask क्यों लगाया है और मोदी जी ने क्यों नहीं?" उनके इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी भाषण दे रहे थे, बाकी लोग सुन रहे थे। मोदी जी भाषण देते वक्त मास्क उतार दिए थे, बाकी लोग सुन रहे थे, इसलिए लगाए रहे।

एक अन्य यूजर ने लिखा, "कांग्रेस पार्टी को मोदीफोबिया हो गया है। मोदी जी कहां जा रहे है, मोदी जी ने क्या कपड़े पहने हैं, मोदी जी किससे मिल रहे हैं, मोदी जी कैसे मिल रहे हैं, मोदी जी कितने दिन रहेंगे, मोदी जी मास्क लगाया कि नहीं, मोदी जी सीढ़ियों पर सबसे आगे क्यों है?

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "सब अपनी फर्जी नकली वैक्सीन लगा के आये हैं, जिसपर उनको खुद भरोसा नहीं! मोदी जी भारत की दमदार वैक्सीन लगा कर गए इसलिए निडर है।" कोरोना वैरियर नाम के एक यूजर ने लिखा, "उनका इम्यून सिस्टम बहुत अच्छा है। मसाला ज्यादा खाते होंगे।"एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मीटिंग में जो लोग बैठे हैं, उनको टैग करके पूछ लो।" एनडीटीवी के रविश कुमार ने लिखा, "वो विश्वगुरु है इसलिए।"

इस बीच जापान में पीएम मोदी ने विश्व के कई नेताओं के साथ बैठक कर आपसी हितों को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात सबसे अधिक चर्चा में रही। पीएम मोदी से मुलाकात के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने जमकर उनकी तारीफ की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "कोरोना महामारी में पीएम मोदी ने शानदार काम किया है। विस्तारवाद पर लोकतंत्र भारी है और ये मोदी ने साबित किया है। उन्होंने दिखाया की लोकतंत्र में काम कैसे होता है।"