CG पति-पत्नी की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... रिश्तेदार के घर जा रहे थे.... तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई.... कार के उड़े परखच्चे.... पति और पत्नी की मौत.....

husband wife died horrific road accident speeding car out of control collided tree पति-पत्नी की दर्दनाक मौत भीषण सड़क हादसा

CG पति-पत्नी की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... रिश्तेदार के घर जा रहे थे.... तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई.... कार के उड़े परखच्चे.... पति और पत्नी की मौत.....

...

जांजगीर-चांपा। भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा जांजगीर-चाम्पा के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहर्सी-धरदेई गांव के बीच हुआ। वैन में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। टक्कर के बाद पति का शव वैन में ही फंसा रहा। जिसे निकालने ग्रामीण और पुलिस मशक्कत करनी पड़ी।

 

पत्नी को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। लोहर्सी गांव के नरेश श्रीवास, अपनी पत्नी पूनम श्रीवास के साथ वैन से ससुराल पेंड्री गांव जा रहे थे। वे लोहर्सी से आगे धरदेई गांव के पहले पहुंचे थे, तभी मोड़ पर तेज रफ्तार वैन पेड़ से टकराई गई और नरेश श्रीवास, वैन में ही फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी पूनम को पामगढ़ अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।