House Construction Cost: जल्द शुरू करे घर बनाना, आधी रह गई सरिया-सीमेंट सहित इन सामाग्रियों की कीमत, आई है तगड़ी गिरावट...

House Construction Cost: Start building a house soon, half the price of these materials including cement-cement has come down drastically... House Construction Cost: जल्द शुरू करे घर बनाना, आधी रह गई सरिया-सीमेंट सहित इन सामाग्रियों की कीमत, आई है तगड़ी गिरावट...

House Construction Cost: जल्द शुरू करे घर बनाना, आधी रह गई सरिया-सीमेंट सहित इन सामाग्रियों की कीमत, आई है तगड़ी गिरावट...
House Construction Cost: जल्द शुरू करे घर बनाना, आधी रह गई सरिया-सीमेंट सहित इन सामाग्रियों की कीमत, आई है तगड़ी गिरावट...

House Construction Cost:

 

यदि आप इन दिनों नया घर बनाने की सोच रहे हो तो देरी न करें, क्योंकि भवन निर्माण सामग्री के रेट में गिरावट आ गई है। कंस्ट्रक्शन के कई सामानों जैसे सरिया, बालू, सीमेंट आदि की कमी होने लगती है। दरअसल, देश के लगभग हर हिस्से में मॉनसून पहुंच चुका है और हर जगह बारिश हो रही है। कई राज्यों में तो भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है और कई बड़े शहर जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। घर खरीदना या बनवाना कोई मामूली बात नहीं है. गांव में भी घर खरीदने या बनवाने का खर्च लाखों में आता है. (House Construction Cost)

हालांकि घर बनवाते समय अगर कुछ उपायों पर गौर किया जाए तो ठीक-ठाक बचत की जा सकती है. आइए आपको बताते हैं घर बनाते समय किन उपायों को अपनाकर आप लाखों रुपये बचा सकते है। कम डिमांड (Low Demand), रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) की बदहाली और सरकार के दखल से बीते कुछ दिनों में घर बनाने के सामानों (Construction Building Materials) के दाम तेजी से कम हुए हैं. (House Construction Cost)

अभी न सिर्फ सरिया (Iron Rod) अपने रिकॉर्ड स्तर से काफी नीचे आया हुआ है, बल्कि सीमेंट (Cement) और ईंट (Bricks) जैसी भवन निर्माण सामग्रियों के दाम में भी गिरावट आई है. इन कारणों से यह ड्रीम होम के सपने को पूरा करने (Dream Home Construction) का सबसे अच्छा समय बन गया है. ये सारे फैक्टर मिलकर मकान के कंस्ट्रक्शन के लिए शानदार शुभ मुहूर्त बना रहे हैं. (House Construction Cost)

दिल्ली में इतनी कम हुई ईंटों की कीमत:

ईंट की कीमतों की बात करें तो अभी दिल्ली में इसके भाव में 1-2 हजार रुपये प्रति हजार यूनिट की गिरावट आई हुई है. दिल्ली-एनसीआर में ईंटों का कारोबार करने वाली कंपनी DBF Bricks के अनुसार, दिल्ली में अभी एक नंबर की 1000 ईंटें 5500 रुपये में मिल रहे हैं. इसी तरह दो नंबर की हजार ईंटों का भाव 4500 रुपये और तीन नंबर की हजार ईंटों का भाव 3500 रुपये है. नरम अब्बल किस्म की हजार ईटों का भाव 5,200 रुपये हो गया है. वहीं यूपी ब्रिक्स 5,300 रुपये प्रति हजार यूनिट में और हरियाणा ब्रिक्स 5,500 रुपये प्रति हजार यूनिट की दर से उपलब्ध है. महीने भर पहले इनके भाव कम से कम 6000 रुपये के पार थे. (House Construction Cost)

सीमेंट के भाव में भी आई गिरावट: 

कारोबारियों के अनुसार, सरिया के बाद बाजार में सीमेंट का भाव (Cement Prices) भी पिछले दो-तीन सप्ताह में 100 रुपये तक कम हुआ है. बिड़ला उत्तम (Birla Uttam) सीमेंट की एक बोरी पहले 400 रुपये में मिल रही थी, अब इसका भाव कम होकर 380 रुपये हो गया है. इसी तरह बिड़ला सम्राट (Birla Samrat) का भाव 440 रुपये से कम होकर 420 रुपये बोरी और एसीसी का भाव 450 रुपये से घटकर 440 रुपये बोरी हो गया है. नॉर्मल सीमेंट अभी 315 रुपये बोरी मिल रहा है.  (House Construction Cost)

रेत से लेकर टाइल्स और व्हाइट डस्ट भी सस्ते:

कारोबारियों ने कहा कि सीमेंट की कीमतें अभी भी सामान्य से ज्यादा ही हैं. डीजल-पेट्रोल का भाव कम होने के बाद इसमें अभी और गिरावट आ सकती है. इनके अलावा अन्य भवन निर्माण सामग्रियों के भाव में भी गिरावट आ सकती है. भवन निर्माण सामग्रियां बेचने वाली कंपनी यूपीब्रिक्स के अनुसार, अभी टाइल्स के भाव कम होकर 5,200 रुपये प्रति हजार यूनिट हो गए हैं. इसी तरह यमुना रेत 30 रुपये स्क्वेयर फीट और व्हाइट डस्ट एक नंबर 42 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट में मिल रहा है.  (House Construction Cost)

तेजी से गिरा है सरिये का भाव: 

इस साल मार्च-अप्रैल में भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें अपने चरम पर थीं. मार्च में कुछ जगहों पर सरिये का भाव 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था. इस सप्ताह यह कम होकर कई जगहों पर 51 हजार रुपये टन के पास आ गया है. सिर्फ लोकल ही नहीं बल्कि ब्रांडेड सरिये का भाव भी पिछले कुछ महीनों में काफी कम हुआ है. मार्च 2022 में ब्रांडेड सरिये का रेट 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था, जो अभी 80-85 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है.  (House Construction Cost)

जानें अपने शहर में सरिये का ताजा भाव: 

भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट अलग-अलग मात्रा में कम हुए हैं. आयरनमार्ट (ayronmart) वेबसाइट सरिये की कीमतों की घट-बढ़ पर नजर रखती है और उसी आधार पर कीमतों को अपडेट करती है. देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो पिछले एक महीने के दौरान कानपुर और मुजफ्फरनगर में सरिया का रेट सबसे तेजी से कम हुआ है. इन दोनों शहरों में बीते दो सप्ताह में सरिया के भाव में क्रमश: 3,800 रुपये और 3,400 रुपये प्रति टन की गिरावट आई है. (House Construction Cost)

अभी देश में सबसे सस्ता सरिया पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और कोलकाता में मिल रहा है, जहां इसका ताजा रेट 51,000 रुपये प्रति टन है. वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में इसका रेट सबसे ज्यादा है. कानपुर में सरिया अभी 5,8000 रुपये प्रति टन के भाव में मिल रहा है. देखें प्रमुख शहरों में क्या है सरिये का भाव… सभी कीमतें रुपये प्रति टन में हैं. इन कीमतों पर अलग से 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) भी लगेगा.  (House Construction Cost)

विभिन्न शहरों में सरिये का ताजा रेट

शहर (राज्य) 12 जुलाई 12 अगस्त गिरावट
दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) 51,500 51,000 500
कोलकाता (पश्चिम बंगाल) 52,000 51,000 1,000
रायगढ़ (छत्तीसगढ़ 55,200 51,700 3,500
राउरकेला (ओडिशा) 56,200 52,700 3,500
नागपुर (महाराष्ट्र) 56,000 53,000 3,000
हैदराबाद (तेलंगाना) 58,000 55,000 3,000
जयपुर (राजस्थान) 58,000 55,700 2,300
भावनगर (गुजरात) 58,000 56,100 1,900
मुजफ्फरनगर (UP) 57,800 54,400 3,400
गाजियाबाद (UP) 58,200 55,200 3,000
इंदौर (मध्य प्रदेश) 56,500 55,000 1,500
गोवा 57,600 56,000 1,600
जालना (महाराष्ट्र) 56,500 55,800 700
मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब) 59,700 57,500 2,200
चेन्नई (तमिलनाडु) 59,700 57,000 2,700
दिल्ली 58,800 56,600 2,200
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,700 55,500 200
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 61,800 58,000 3,800