LIC Jeevan Pragati Plan : LIC की यह स्कीम कर देगी मालामाल, मिल सकता है 28 लाख रुपये तक रिटर्न, करना होगा ये काम...

LIC Jeevan Pragati Plan: This scheme of LIC will make rich, can get returns up to Rs 28 lakh, will have to do this work... LIC Jeevan Pragati Plan : LIC की यह स्कीम कर देगी मालामाल, मिल सकता है 28 लाख रुपये तक रिटर्न, करना होगा ये काम...

LIC Jeevan Pragati Plan : LIC की यह स्कीम कर देगी मालामाल, मिल सकता है 28 लाख रुपये तक रिटर्न, करना होगा ये काम...
LIC Jeevan Pragati Plan : LIC की यह स्कीम कर देगी मालामाल, मिल सकता है 28 लाख रुपये तक रिटर्न, करना होगा ये काम...

LIC Policy Update :

 

जीवन बीमा निगम (LIC) निवेश के कई विकल्प प्रदान करता है जो निवेश पर प्रभावशाली सुरक्षित रिटर्न प्रदान करते हैं. एलआईसी जीवन प्रगति योजना के माध्यम से, राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी निवेशकों को अपना भविष्य सुरक्षित करने का मौका देती है. अगर आप बिना रिस्क के मुनाफा चाहते हैं तो एलआईसी की स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको एलआईसी की तरफ से पूरे 28 लाख रुपये मिल जाएंगे. इस स्कीम का नाम जीवन प्रगति प्लान है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आपको 28 लाख रुपयें मिलेंगे : (LIC Policy Update)

हर दिन जमा करने होंगे 200 रुपये :

इस पॉलिसी में निवेशकों को हर दिन 200 रुपये यानी एक महीने में 6000 रुपये लगाने होते हैं. अगर आप 20 साल तक इसमें पैसा लगाते हैं तो आपको मैच्योरिटी (LIC maturity) पर पूरे 28 लाख का फायदा मिलता है. इसके अलावा इसमें आपको रिस्क कवर भी मिलेगा. 

1. जीवन प्रगति प्लान में नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होता है. 
2. इस पॉलिसी में आपको लाइफ कवर (Death Benefit) भी मिलता है जोकि हर 5 साल की अवधि पर बढ़ता है.
3. इस पॉलिसी का टर्म न्यूनतम 12 साल है और अधिकतम 20 साल है.
4. इस पॉलिसी की अधिकतम निवेश आयु 45 साल है.
5. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. 
6. यह योजना नॉन-लिंक्ड, बचत और सुरक्षा का फायदा देती है.
7. इसमें आपको सालाना, तिमाही और छमाही के आधार पर प्रीमियम का भुगतान करना होता है. (LIC Policy Update)

3 साल बाद कर सकते हैं सरेंडर :

आपको बता दें अगर आपने इस पॉलिसी में 3 साल तक के लिए पैसा जमा किया है और आप बाद में इसको सरेंडर करना चाहते हैं तो पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू वापस मिल जाती है. (LIC Policy Update)

नॉमिनी को मिल जाते हैं पैसे :

अगर पॉलिसी के दौरान जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को पॉलिसी के पैसे दिए जाएंगे. LIC Jeevan Pragati Plan की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेशकों का रिस्क कवर हर 5 साल में बढ़ता है. यानी 5 साल में आपको मिलने वाली अमाउंट में इजाफा हो जाता है. (LIC Policy Update)