Homemade Apricot Face Scrub: गर्मियों में स्किन को कूलिंग इफेक्ट देती है ये खुबानी, ऐसे आजमाकर पाएं ब्यूटीफुल स्किन...
Homemade Apricot Face Scrub: This apricot gives cooling effect to the skin in summer, try this and get beautiful skin... Homemade Apricot Face Scrub: गर्मियों में स्किन को कूलिंग इफेक्ट देती है ये खुबानी, ऐसे आजमाकर पाएं ब्यूटीफुल स्किन...




Homemade Apricot Face Scrub :
नया भारत डेस्क : खुबानी या एप्रिकॉट ( Apricot) क्लींजर से लेकर स्क्रब तक मास्क से लेकर तेल तक कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) के लिए इस्तेमाल किया जाता है. स्किन की केयर करने के लिए आपने अब तक कई तरह के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी फलों की मदद से अपनी स्किन को पैम्पर करने की कोशिश की है। खुबानी एक ऐसा ही फल है, जिसे सेहत ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन ए और फैटी एसिड आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइज करते हैं। वहीं, यह आपकी स्किन की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाकर उसे अधिक यंगर व ब्यूटीफुल बनाने में मदद करता है। (Homemade Apricot Face Scrub)
इसके बेहतरीन स्वाद के कारण आप इसे अक्सर खाती ही होंगी। लेकिन अगर आप इसकी मदद से अपनी स्किन पर भी जल्द प्रभाव देखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करना चाहिए। खुबानी की मदद से आप आसानी से घर पर ही फेस स्क्रब बना सकती हैं और उसे स्किन पर लगा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको खुबानी की मदद से फेस स्क्रब बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं- (Homemade Apricot Face Scrub)
खुबानी और दही से बनाएं फेस स्क्रब
यह फेस स्क्रब ना केवल आपकी स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करता है, बल्कि इसकी वजह से आपको एक कूलिंग इफेक्ट भी मिलता है।
आवश्यक सामग्री-
3-4 खुबानी
एक चम्मच दही
कुछ पुदीना के पत्ते
एक चम्मच शहद (होठों और बालों के लिए शहद की ब्यूटी टिप्स)
फेस स्क्रब बनाने का तरीका-
फेस स्क्रब बनाने के लिए पहले आप कुछ खुबानी को पानी में उबालें और फिर ठंडे पानी में कुछ मिनट के लिए रख दें।
अब इसका गूदा निकालकर इसे एक ब्लेंडर जार में डालें। साथ ही, पुदीने की पत्तियों को भी डालें।
अब इसे करीबन 1-2 मिनट के लिए पीस लें।
अब इस मिश्रण में दही और शहद डालकर एक बार अच्छी तरह से मिक्स करें।
अपने फेस को क्लीन करके इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
करीबन पांच मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें।
अंत में, चेहरे को पानी की मदद से धो दें। (Homemade Apricot Face Scrub)
खुबानी और शहद से बनाएं पाउडर
यह स्क्रब आपकी स्किन को अतिरिक्त नमी प्रदान करने के साथ-साथ उसे अधिक क्लीयर भी बनाता है।
आवश्यक सामग्री-
दो-तीन खुबानी
तीन-चार खुबानी की गुठली
एक चम्मच शहद
इस्तेमाल का तरीका-
इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले खुबानी को काटकर उसकी गुठली निकाल लें।
अब इन बीजों को 2-3 दिन के लिए धूप में रख दें।
एक बार जब वे सूख जाते हैं, तो उन्हें क्रश करके ग्राइंडर की मदद से गुठली से पाउडर तैयार कर लें।
अब आप खुबानी को कद्दूकस कर लें।
आप एक बाउल में कद्दूकस किए हुए खुबानी, उसकी गुठली का पाउडर और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
अब आप अपनी स्किन को वॉश करें और इस मिश्रण को अपनी स्किन पर अप्लाई करें।
हल्के हाथों से अपनी स्किन को सर्कुलर मोशन में मसाज (फेस मसाज का सही तरीका) करें।
करीबन 5-10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
अंत में, आप अपनी स्किन को पानी की मदद से वॉश करें। (Homemade Apricot Face Scrub)