Home Loan : होम लोन लेने से पहले इन बातों का रख ले ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुक्सान, जाने पूरी डिटेल...
Home Loan: Before taking a home loan, keep these things in mind, otherwise you may suffer a big loss, know the complete details... Home Loan : होम लोन लेने से पहले इन बातों का रख ले ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुक्सान, जाने पूरी डिटेल...




Home Loan :
नया भारत डेस्क : अपने सपनों का घर खरीदने के लिए लोग होम लोन लेना पंसद करते है. लेकिन गौर करने बाली बात यह है कि होम लोन लेने वाले ज्यादातर प्रोसेसिंग फीस के बारे में ही जांच-पड़ताल करते हैं. वे बैंकों द्वारा लगाए जाने वाले बहुत से चार्जेज के बारे में कोई जानकारी नहीं लेते. ये हिडेन चार्जेज ग्राहक की जेब पर काफी भारी पड़ते हैं. ऐसे में ग्राहकों को यह पता होना जरुरी है, की हमारे होम लोन पर कौन से चार्जेज लगाए जा रहे है क्योंकि अगर इन चार्जेज को ध्यान से नहीं समझा जाए तो होम लोन घाटे का सौदा साबित हो सकता है. (Home Loan)
जानें क्या है हिडन चार्जेज
हिडन चार्जेज और इनकी दर, अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होती है. हो सकता है कि एक बैंक किसी सेवा के नाम पर कोई चार्ज ले रहा हो, जबकि दूसरा वही सर्विस नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा हो. इसलिए होम लोन लेने से पहले ब्याज और प्रोसेसिंग फीस के साथ ही बैंकों की अन्य चार्जेज की तुलना जरूर कर लेनी चाहिए. (Home Loan)
लॉगिन फीस (login fees)
लॉगिन फीस जिसे एडमिनिस्ट्रेटिव शुल्क या आवेदन शुल्क भी कहा जाता है. कुछ बैंक ऋण के लिए आवेदन करने पर, आपके ऋण स्वीकृत होने से पहले ही कुछ पैसा वसूलते हैं. यह फीस आमतौर पर 2,500 रुपये से लेकर 6,500 रुपये तक होती है. आपका लोन स्वीकृत होने पर यह राशि आपकी प्रोसेसिंग फीस में से घटा दी जाती है. अगर ऋण स्वीकृत न हो तो लॉगिन फीस वापिस नहीं मिलती. (Home Loan)
होम लोन में फोरक्लोजर चार्ज
इसे फोरक्लोजर चार्ज और प्रीक्लोजर चार्ज भी कहा जाता है. यह शुल्क तब लागू होता है जब आप अवधि समाप्त होने से पहले अपने होम लोन का पूरा भुगतान कर देते हैं. यह बकाया राशि के 2% से 6% के बीच होता है. (Home Loan)
कनवर्जन चार्जेज
इसे स्विचिंग चार्जेज भी कहा जाता है. यह तब लागू होता है जब आप अपने फ्लोटिंग-रेट पैकेज को फिक्स्ड-रेट पैकेज या फिर फिक्स्ड-रेट पैकेज को फ्लोटिंग रेट में बदलते हैं. यह आम तौर पर बची हुई लोन राशि के 0.25 फीसदी से 3 फीसदी तक हो सकता है. (Home Loan)
होम लोन में निरीक्षण शुल्क
जिस संपत्ति के लिए होम लोन लिया जाएगा उसके बाजार मूल्य का आकलन करने के लिए बैंक तकनीकी विशेषज्ञों (Inspection fee in home loan)की नियुक्ति करते हैं. ये विशेषज्ञ कई मापदंडों पर संपत्ति का मूल्यांकन करते हैं. बैंक इसके लिए अलग से चार्ज करते हैं. (Home Loan)
होम लोन में लीगल फीस
विभिन्न दस्तावेजों का सत्यापन या संपत्ति का मूल्यांकन हो, बैंक इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कानूनी विशेषज्ञों को नियुक्त करते हैं. इस काम के बदले इन्हें फीस दी जाती है. इसीलिए बैंक होम लोन पर लीगल फीस भी लागू करते हैं. (Home Loan)